
*चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की-

*बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट*
*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*
पुलिस कांकेर में अनिल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान की निगरानी में थाना कांकेर पुलिस ने वाहनों के सामानों की जांच चौकी में की, इस दौरान 3 लाख 89 हजार 8 सौ 30 तीस रुपये प्रतिनियुक्ति जप्त किया गया है। 2023 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखा गया थाना कांकेर क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाने आने वाले हैं सोसायटी की जांच की जा रही है इसी तरह तारतम्य में थाना कांकेर पुलिस द्वारा 18 स्टेट नेशनल हाईवे 30 पर सामुहिक जांच के दौरान वाहन रैंक सीजी04 पीडी 7832 मारुति ईको की टेकरी पर वाहन में एक काले रंग की थैली में रखा 3 लाख 89 हजार 8 सौ 30 तीस लाख रुपये की संपत्ति बरामदगी उक्त नट के संबंध में वाहन सवार ऋषि देवांगन के पिता सेवक राम देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी धमतरी से पूछताछ की गई, राशि के संबन्ध में विशिष्टता या उत्तर दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कहा गया।