पंखाजूर

*भाजपा द्वारा एक दिवसीय रैली एवं धरना प्रदर्शन किया गया हड़ताली शिक्षकों के लिए*



*बिप्लब–कुंडू की रिपोर्ट*
**पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़**
यह की कोइलीबेडा विकासखंड की वीईओ एवं लेखापाल की मनमानी एवं भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षकों की लंबित एरियर्स अतिथि शिक्षक की लंबित भुगतान न करने के कारण उन्हें तत्काल कोयलीबेडा विकासखंड से हटाए जाने हेतु साथ ही उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच एवं लंबित शिक्षक एरियर्स की भुगतान अतिथि शिक्षक का लंबित भुगतान तत्काल किए जाने हेतु के संबंध में भारतीय जनता पार्टी पखांजूर मंडल की और से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं बीईओ कार्यालय का घेराव किया गया,एवं कार्रवाई न होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बृहत रूप में धरना प्रदर्शन एवं अनाशन फिर से किया जावेगा।
भाजपा की और से कांकेर कलेक्टर के नाम से पखांजूर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया,जिला उपाध्यक्ष भाजपा के अशीम राय ने कहा कि शिक्षकों के मांग जायज है जल्द से जल्द इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर बीईओ कोयलीबेड़ा को तुरंत पखांजुर से अन्यत्र भेजा जाए दूसरा बीईओ को पखांजुर में भेजा जाए । इस अवसर पर असीम राय,राजेश नायर,गणेश शाह,सपन तरफदार,राहुल विश्वास,श्यामू तिवारी,नारायण साहा, मोनिका साहा,सुकांत विश्वास,शंकर नाग, सुशांत मंडल,शशि कुमार प्रजापति, निमाई विश्वास,असीम राय,भरत तांडिया, शिवानंद मंडल,शुभम विश्वास,मिथुन गाईन,रंजीत हालदार,बबलू सरकार,राशिद बैरागी, दीनानाथ चुरेन्द्र,मिंटू कुंडू,शांतनु कर्मकार, तपन कर्मकार,लालटू कुंडू एवं भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही ।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*