
!!अमरकंटक में मनाया गया गणित मेला !!

पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में मनाया गया गणित मेला ।।
**अमरकंटक -ग्लोबल न्यूज़ श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दिनांक 22/12/2023 को श्रीनिवास रामानुजन जयंती की उपलक्ष्य में गणित मेला का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तरप्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री डोमेस्वर साहू , मुख्य अतिथि गणित के व्याख्याता देवेंद्र सेंगर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक एवम विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा की रही उपस्थिति । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया अतिथियों के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन परिचय एवम कुछ गणित के रोचक तथ्य को बताया गया वही विद्यालय के गणित के आचार्यों द्वारा कई मॉडल , चार्ट पेपर एवम विद्यालय ग्राउंड में कई आकृति बनवाई गई । वही कार्यक्रम मे विद्यालय के आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , बलराम साहू , शिवप्रसाद त्रिपाठी , लखन द्विवेदी , अमित सेन , महेंद्र गुप्ता , ओमप्रकाश , अखिलेश दुबे , के एल श्रीवास , राममिलन परस्ते , रविशंकर तिवारी एवम दीदी श्रीमति बिंदु शर्मा , अनुराधा सिंह , पुष्पलता पारस की उपस्थिति रही ।

