
*राज्यपाल महोदय के नाम पर अनुभागीय अधिकारी को सोपा गया ज्ञापन*

तेंदुआ से जितेंद्र भास्कर की रिपोर्ट
युवाओं को निःशर्त जेल से रिहा किया जाए : साधेलाल भारद्वाज
कोटा: ग्लोबल न्यूज@-विधानसभा घेरने वाले 29 युवा साथियों ने नग्न सड़क पर दौड़कर भूपेश सरकार को जगाने का काम किया है। जिन्हें पकड़कर पुलिस ने जेल में डाल दिया है। प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नि:शर्त जेल से रिहा करने की मांग की है। सतनामी समाज के अखिल भारतीय सतनाम कल्याण समिति कोटा ब्लॉक अध्यक्ष श्री साधेलाल भारद्वाज ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी कर रहे हैं। यह प्रकरण 2007-08 से है। राज्य सरकार की जांच में फर्जीवाड़ा भी सही पाया गया है।
राज्य में 267 लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। लेकिन उस समय शासन मे बैठे नेता और अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरक्षित वर्ग द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाते रहे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह आरक्षित वर्ग के हक अधिकार की लड़ाई है। समाज के प्रमुख निलेश भार्गव ,भूवन लहरे ,के आर मिरी,रामू बघेल, कृष्ण कुमार कुरे, सतनाम जोशी ,जितेंद्र भास्कर उपस्थित रहे।