
!मीनू सुमंत यादव ने स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में अहाता निर्माण का किया भूमिपूजन!

*सकरी ब्यूरो*कांग्रेस सरकार गांव, गरीब व किसानों की हितैषी सरकार- मीनू सुमंत यादव।
बिलासपुर।- जिले के तखतपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटकू के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में 12 लाख रु. की लागत में अहाता निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत सभापति मीनू सुमंत यादव के मुख्य आतिथ्य व सरपंच ग्राम पंचायत घुटकू जीवेंद्र सिंगरौल की अध्यक्षता में हुआ।
घुटकू के ग्रामीण द्वारा कुछ समय से स्कूल में अहाता निर्माण की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मीनू सुमन्त यादव की पहल व अनुशंसा पर घुटकू के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल में आहाता निर्माण के लिए 12 लाख रु की मंजूरी मिली है। जिसका भूमिपूजन सभापती मीनू सुमंत यादव ने किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अभिलाष लोनिया उपसरपंच ग्राम पंचायत घुटकू, जस प्रजापति ,गोविन्द यादव, उत्तम यादव, गणेश पटेल, हेमंत यादव, राजू साहू, लक्ष्मी दास, सुरेश लास्कर शामिल हुए। इस दौरान सभापति मीनू सुमन्त यादव ने कांग्रेस के लभभग पांच वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और सरकार द्वारा पूरे किए गए वादों की जानकारी दी। श्रीमती यादव ने कहा कि गांवों में मूलभुत सुविधाओं के विस्तार में फंड की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन हर काम प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। सभापति आगे कहा कि कांग्रेस सरकार गांव, गरीब व किसानों की हितैषी सरकार है। भूपेश सरकार हर योजनाएं किसानों के विकास को ध्यान में रखकर बनाती है। मीनू सुमंत यादव ने कहा कि गांव व किसानों के विकास से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम में प्रधान पाठक एवं शिक्षक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
