
मंडल मेडिकल स्टोर की लापरवाही के चलते युवक की जान खतरे में
मंडल मेडिकल स्टोर की लापरवाही के चलते युवक की जान खतरे में
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
/पखांजुर ग्लोबल न्यूज़/
पखांजुर में इन दोनो मेडिकल स्टोर वाले फार्मेस्टि ही आम लोगो के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने में लगे है,आपको बता दु मामला है पखांजुर के मटोली में स्थित मंडल मेडिकल का जहां पी.वी 31 नंबर के राजेश सरकार नाम का युवक मंडल मेडिकल में पेट दर्द की गोली लेने गया हुआ था लेकिन मंडल मेडिकल के संचालक नीतीश मंडल नामक व्यक्ति द्वारा राजेश को जबरन पैसे कमाने की लालच में इंजक्सन लगा दिया ! इंजेक्शन की वजह से राजेश चल नही पा रहा है,उसे चलने में परेशानी हो रही है,अब राजेश उस मेडिकल के ऊपर करवाई की मांग कर रहा है,अब सवाल ये उठता है,की फार्मेस्टिट का काम सिर्फ दवाई बेचना होता है,परंतु फार्मेसिस्ट लगातार नियमो को ताक में रखकर आम लोगो की गन्दगी के साथ खिलवाड़ लगातार किए जा रहे है, हालाकि पखांजुर के बीएमओ दिलीप सिंहा ने इस पर करवाई करने की बात की अब देखना होगा की जिम्मेदार मेडिकल पर विभाग क्या एक्शन लेती है! ये तो देखनी वाली बात होगी।क्षेत्र में इस प्रकार के बहुत सारे मामला सामने आते है पर आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही नही की जाती है।

