
घर पर गिरा पेड़, टूटा गरीबों का आशियाना,
घर पर गिरा पेड़, टूटा गरीबों का आशियाना,
:बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट:
//पखांजुर ग्लोबल न्यूज़//
मामला पाखंज़ूर तहसील अन्तर्गत ग्राम पी व्ही 97 पनावर का है जहाँ घर पर गिरा पेड़, टूटा घर, लाखों का हुआ नुक़सान ,ग्रामीण रवीं मण्डल पिता दुलाल मण्डल के घर पर मौहा का पेड़ गिरने से घर की छत के साथ घर के अंदर रखा सामान भी टूट गया । ग्रामीणो के अनुसार लगभग 2 लाख की नुक़सान हुई किसान परिवार को। घर में निवासरत लोगो की कोई हताहत नहीं हुई। आपको बता दें की विगत 3-4 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण घर के पास में खड़ी महुआ का पेड़ घर के ऊपर ही गिर गया जिससे लाखों की नुक़सान हो गया परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आयी लेकिन घर के अंदर रखा सामान नष्ट हो गया। अब परिवार के द्वारा शासन प्रशासन से सहायता की माँग कर रहे है।लेकिन अभी तक शासन प्रशासन से कोई मदद नही मिल पायी है वही आज मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य सुनीता मण्डल के द्वारा एस.डी. एम. को कॉल कर जानकारी दिया गया जिसके बाद एस. डी. एम. मामले को तुरंत अपने संज्ञान में लेते हुए पटवारी को गांव में भेज कर पंचनामा कर शासन से हितग्राही को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया गया, मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता मण्डल, रतन हलदाल , आशिमा साहा, सरपंच,सचिव एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
