
*ग्राम जोगीसार में निशुल्क मेडिकल कैम्प का लोगों को मिला लाभ”

“गौरेला: ग्लोबल न्यूज़”- गौरेला विकासखण्ड के ग्राम जोगीसार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के ग्राम जोगीसार, बेलपत, खोडरी, बनझोरका से बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया और अपनी समस्या एवं बीमारियों का इलाज कराया!
वरिष्ठ सर्जन डॉ. गम्भीर सिंह के नेतृत्व में हुए इस चिकित्सा शिविर में बिलासपुर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. विभा हरिप्रिया, रायगढ़ के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अनिल, डॉ. योगेंद्र खरे ने अपनी सेवाएं दी, शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना इलाज कराया! सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर, बीपी, सुगर, और कमजोरी जैसी बीमारियों के पहुँचे, साथ ही कुछ मरीजों के इलाज हेतु बिलासपुर एवं रायपुर के संस्थानों में सलाह दी गई!मरवाही में लगातार मेडिकल कैम्प का आयोजन करने वाले वरिष्ठ सर्जन डॉ. गंभीर सिंह ने बताया के जिला बनने के बाद भी इस आदिवासी एवं ग्रामीण अंचल में चिकित्सा के पर्याप्त साधन उपलब्ध नही है इससे लोगों की छोटी छोटी बीमारियों में भी गंभीर समस्या हो जाती है कैम्प कर माध्यम से हम ऐसे लोंगो को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज कर सकते है और समय पर इलाज मिलने से उनका स्वास्थ्य सुधार होता है!
गणपति हॉस्पिटल बिलासपुर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. विभा हरिप्रिया ने कैम्प के माध्यम से हम ऐसे ग्रामीणों के बीच जाकर इलाज कर सकते है जो बिलासपुर या रायपुर जैसे जगहों पर इलाज नही करा पाते है!
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संकल्प सामाजिक संस्था एवं लिनेश क्लब संस्कृति गौरेला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया!
जिसमें बृजलाल राठौर, समीरा पैकरा, सन्तोष तिवारी, संकल्प
सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तापस शर्मा, लिनेश क्लब अध्यक्ष ज्योति दुबे, जोगीसार सरपँच जयलाल पैकरा, बेलपत सरपंच लिखन पैकरा, डुगरा सरपंच संगीता शिव उद्दे, प्रवेश तिवारी, भावेश केशरवानी, महेश राठौर, रामबहादुर सिंह, दीपक शर्मा, शैलेश सोनी, अभिषेक गुप्ता, लिनेश क्लब से मोनी चटोपाध्याय, ज्योति तिवारी सहित कामता महाराज, लाल सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित हुए!
फलदार पौधों का किया गया रोपण
मेडिकल कैम्प के आयोजन में पहुँचे डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के प्रांगण में फलदायक पौधों का रोपण किया गया तथा पर्यावरण के रक्षण का संकल्प लिया गया!
