
*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज 4230 की बैठक *
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज 4230 की बैठक 6जुलाई को आदिवासी विश्राम भवन कोंडागांव में होगी*
*कोंडागांव:-* छ.ग. सर्व आदिवासी पंजी क्र. 4230 की ओर से 9अगस्त “विश्व आदिवासी दिवस” की तैयारी के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक का आह्वान किया गया है। इस बैठक में समाज के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारीयो के साथ सभी गॉंवों के गायता, पटेल, सिरहा, मांझी चालाकी को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए बैठक की सूचना प्रेसित किया गया है। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में सामिल होने के लिए वाट्सएप ग्रुप में संगठन के द्वारा जारी सूचना पत्र को शेयर किया जा रहा है। संगठन के जिला अध्यक्ष श्री पनकु राम नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि” कोंडागांव जिला के प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के तैयारी के लिए, 6 जुलाई को आदिवासी विश्राम भवन कोंडागांव में बैठक का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्ययोजना, कार्यविभाजन पर चर्चा व सहमति और साथ मे धर्मांतरण के विषय पर भी बात होगी।
आप लोगो से निवेदन है कि समय निकाल कर बैठक में जरूर आइये ।

