कांकेर

*गाय से भरा पिकअप वाहन पलटी,गो तस्कर चार गाय को पिकअप में भर कर ले जा रहे थे महाराष्ट्र….*

गाय से भरा पिकअप वाहन पलटी,गो तस्कर चार गाय को पिकअप में भर कर ले जा रहे थे महाराष्ट्र….

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

//पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़//
कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में एक बार भी गो तस्करी का धंधा जोरो पर चल रहा है,आज पखांजुर में साप्ताहिक बाजार का दिन हैं सूत्र के हवाले से सुबह से लगातार जानकारी मिल रही थी कि बाजार से लगातार गायों को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकअप वाहन से लाद कर परिवहन कर महाराष्ट्र के गांव वटेहर में खड़े भुचड़खाना के मालिकों की खड़े वाहनो तक पहुचाया जा रहा है,अभी अभी मिली जानकारी से पता चला कि महाराष्ट्र के M H 34 B G 5169 नंबर के पिकअप वाहन में चार गाय को लाद कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है कि अचानक पिव्ही नंबर 19 के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है,पिकअप में सवार चार गाय को ग्रामीण बांध कर रखे हुए हैं एवं मौके से वाहन चालक फरार हो गया है,यहां हादसा गोण्डाहुर थाना क्षेत्र का हैं स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी है गोण्डाहुर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गया है।
पुलिस द्वारा विगत कुछ दिन पहले दिन रात एक करके गौ तस्करों को पकड़ा गया था तब से गौ तस्करी करने वाले गिरोह पर लगाम लग था फिर से पुलिस को ठंडा परते देखकर हौसला बुलंद कर तस्करी करना शुरू हो गया।जैसे आज तस्करी करते पिकअप वाहन पलट गई यदि वाहन नही पलटती तो ये तस्कर गौ को लेकर अन्य राज्य में ले जाने से कामयाब हो जाता।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*