
*विक्रम उसेंडी के निवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन*
//विक्रम उसेंडी के निवास स्थान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया//
*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
!पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़!
आज 4 जुलाई को केंद्र के मनसा अनुरूप मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर भाजपा पखांजूर मंडल में सुबह 11:00 बजे विक्रम उसेंडी के निवास स्थान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अल्पकालिक विस्तारक तान सिंह माझी एवं प्रवक्ता असीम राय के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
सर्वप्रथम माझी के द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया । तत्पश्चात असीम राय के द्वारा विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं मार्गदर्शन दिया गया।
श्यामल मंडल अध्यक्ष भाजपा पखांजूर मंडल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
आज के बैठक में विस्तारक तानसिंह मांझी अल्पकालिक विस्तारक / असीम राय जिला उपाध्यक्ष कांकेर / मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल /मंडल महामंत्री राजेश नायर /मंडल महामंत्री निमाई विश्वास / मंडल कोषाध्यक्ष नारायण शाह/ मंडल मीडिया प्रभारी राहुल विश्वास/युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर सरकार / महिला मोर्चा अध्यक्ष सिरगुबाई / युवा मोर्चा महामंत्री मिथुन गाईन/युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष पलटू कुंडू / युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी मनोज हालदार /एसटी मोर्चा के अध्यक्ष भरत तांडिया /प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
