करगी रोड कोटासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बशीर बेग मुस्लिम समाज कोटा के एक बार फिर से अध्यक्ष चुने गए*

***कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट***बशीर बेग मुस्लिम समाज कोटा के एक बार फिर से अध्यक्ष चुने गए।


कोटा-मुस्लिम समाज के बड़े-बुजुर्ग-नवजवानों ने बशीर बेग को बधाई दी।






करगीरोड-कोटा:-मुस्लिम समाज कोटा के नए अध्यक्ष के रूप में एक बार पुनः से बशीर बेग साहब को मुस्लिम समाज कोटा के लोगो ने चुना, शुक्रवार 02 मई को जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो की बैठक के दौरान बशीर बेग साहब के पिछले 02-साल के कार्यकाल मे किए गए कार्यों की समीक्षा के बाद समाज के बड़े-बुजुर्गों नवजवानों की मौजूदगी में पूरे समाज की आम सहमति के बाद बशीर बेग साहब को एक बार फिर से मुस्लिम समाज के अध्यक्ष की कमान दे दी गई एक बार पुनः से मुस्लिम समाज के अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के बड़े-बुजुर्गों सहित समाज के नवजवानों ने बशीर बेग साहब को शुभकामनाएं पेश की।


एक बार फिर से अध्यक्ष चुने जाने के बाद बशीर बेग साहब ने पूरी कोटा मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के लोगो ने एक बार पुनः से मुझ पर भरोसा जताया है..उनके भरोसे पर खरा उतरने की मेरी और मेरे पूरी टीम की कोशिश रहेगी कि बीते दो वर्षों की तरह आने वाले दो वर्षों में भी समाज के मूलभूत बुनियादी-सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन के माध्यम सहित मुस्लिम समाज के लोगो के सहयोग से जो कार्य बचे हुए उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।


इस दौरान मुस्लिम समाज के हाजी रौशन साहब, शरीफ पेंटर, इब्राहिम खान शरीफ खान, साबिर अली, हाफिज गुलजार साहब, मोहम्मद हसन, सदरूदीन खत्री, अहमद हसन, शमीम खान, रफीक बेग, सलीम खान, शहीद खान, आसिफ खान, रूबी खान, हाजी रज्जाक खान, शमशुल खान, अनवर अली, अब्दुल गफ्फार खान, मोहम्मद फिरोज रजा, मोहम्मद जावेद खान हफिज खान, सिराज खान जब्बार खान, अमजद खान, सद्दाम खान, आमिर खान, मोईद कुरैशी, रज्जब खान, अमजद कुरैशी, दादा भाई, बग्गू भाई, अमजद अली, हाशिम अली, आदि सभी नौजवान उपस्थित

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *