
*डीजे वाली गाड़ी से टकराकर युवक हुआ घायल इलाज के दौरान मौत *
बिलासपुर समाचार @डीजे वाली गाड़ी से टकराकर युवक हुआ घायल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई तखतपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम बेलसरी के पास वार्ड क्रमांक 3 तखतपुर निवासी रितिक सिंह ठाकुर पिता लालू सिंह 21 वर्ष गुरुवार को बेलसरी की ओर गया था वहां से लौट रहा था तभी मुंगेली से बिलासपुर जाने वाले रोड पर डी जे लोड पिकअप गाड़ी वाले के ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें वह घायल हो गया इसे इलाज के लिए तत्काल सिम्स
भेजा गया उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो रिफर कर दिया गया सिर में अधिक चोट लगने के कारण इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में मृत्यु हो गई घटना के बाद डीजे गाड़ी वाला बिलासपुर की ओर भाग गया जानकारी मिलने पर सकरी पुलिस ने उसे रोक लिया एवं कार्यवाही की गई आरटीओ प्रशासन पुलिस प्रशासन को इस तरह के परिवहन वाले गाड़ियों पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि दुर्घटना को लगाम लग सके।
