करगी रोड कोटा

*रोड एक्सीडेंट में दो मौत के मुंह में समा गए 25 घायल*

*करगी रोड कोटा ब्यूरो की रिपोर्ट@

, कोटा सलका मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप क्रमांकCG10AV8388 जिसमें एक महिला एवं बच्चे की मौत छै लोगों को गंभीर चोट के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। पिकअप में 35 लोग सवार थे जिसमें 20-25 लोग घायल हैं दुर्घटना में 7 वर्षी रेशमी पिता कामना यादव ग्राम गंगापुर पंडरिया थाना महिला दुवसीया यादव उम्र 35 पति महेश यादव निवासी ग्राम शारदा की मृत्यु हो गई डॉक्टर ने बताया उक्त दो लोगों को सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी जाएगी




कोटा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका नवागांव मुख्य मार्ग पर भनवारटऺक स्थित मां मरहिमाता दर्शन कर वापस लौट रहे थे गाड़ी मालिक ही खुद गाड़ी चला रहा था जिसकी लापरवाही से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर, सड़क पर पलट गई, जिसमें 35 लोग सवार थे मिली जानकारी के अनुसार लोरमी के ग्राम सारधा, पसवारा से आज सुबह मरही माता दर्शन करने गए थे दर्शन कर घर वापस लौटते समय यह हादसा हो गया , सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर कोटा थाना प्रभारी व 112 की टीम की मदद से सभी घायलों को सामुदायिकसवास्थ्य कोटा लाकर भर्ती कराया एवं गंभीर लोगों को बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। जबकि मालवाहक गाड़ी पर जरूरत से ज्यादा लोग बैठे थे।

Latest news
*अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण*