पंखाजूर

*विधायक नाग और कलेक्टर की मौजूदगी में ताड़ोकी में लगा जिलास्तरीय जनचौपाल *



*बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट*

पखांजुर/ग्लोबल न्यूज़

⭕ *चौपाल में 11 लोगों को मिला वन अधिकार पट्टा, 5 लोगों को मिला आयुष्मान कार्ड*

⭕ *विधायक नाग ने किया तेंदूपत्ता के नगद भुगतान का शुभारंभ, संग्राहकों को मिली नगद राशि*

⭕ *विधायक नाग ने स्वास्थ्य केंद्र मरम्मत, शेड निर्माण, बोर खनन एवं ट्रांसफॉर्मर बदलने सहित की कई घोषणाएं*

पखांजुर/ग्लोबल न्यूज़
ग्राम पंचायत ताड़ोकी में गुरुवार को जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग, जिला कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल समेत जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के तमाम विभागीय आला अफसर मौजूद रहे। आयोजित जन चौपाल के कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने शासन की योजनाओं एवं चौपाल से जुड़ी अपनी बाते रखीं । साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। और अपनी समस्याओं को विभाग के स्टाल पर आला अफसरों के समक्ष रख कर निराकरण करने की मांग की। ग्रामीण दूर दराज से इस जन चौपाल में पहुंचे थे। जिसमें विधायक नाग ने तमाम विभाग के आला अफसरों को मौके पर निर्देशित किया कि प्राप्त समस्त समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करें।
जन चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक अनूप नाग ने कहा कि ताडोकी क्षेत्र के विकास के लिए विगत चार वर्षो में निरंतर किए गए प्रयासों के नतीजे धरातल पर दिख रहे हैं, सरकार द्वारा करोड़ों के दर्जनों बड़े और छोटे काम किए जा चुके है और कई कार्य प्रगति में है

*विधायक नाग ने की कई विकास कार्यों की घोषणा*

इस दौरान विधायक नाग ने ग्रामीणों की मांग पर ताड़ोकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत कार्य करने, ग्राम हुरतराई और कोसरोंडा में शेड निर्माण करने, ताड़ोकी कलस्टर के सभी गांवों में पीएचई विभाग द्वारा सर्वे कराकर आवश्यकतानुसार बोर खनन और मरम्मत करने, ग्राम सरंडी, सरगीपाल और बैहासाल्हेभाट में एक एक बोर खनन करने सहित सरंडी के स्कूल पारा स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल देने की घोषणा की ।

*चौपाल से ग्रामीणों हुए लाभान्वित*

चौपाल में 11 लोगो को वन अधिकार पट्टा, 5 लोगों को नया आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया साथ ही दर्जनों लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर लाभ लिया ।

*इनकी रही मौजूदगी*

सरपंच धन्नू ध्रुव, एडीएम भगवान सिंह उईके, एएसपी खोमन सिन्हा, एसडीएम विस्वास, जनपद सीईओ तिवारी, मेहतूराम मांझी, चंदेल कुमेटी, मनीषा कुमेटी, कांति नाग, जयलाल मातलाम, दंतेश्वरी वट्टी, सरिता उसेंडी, बृजलाल साहू, मधेश्वर जैन समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजुद थे।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*