कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*उ.मा.वि.मर्दापाल में स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह अन्तर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम-* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्दापाल,विकासखंड-कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत सभी को हाथ धुलाई कराई गई एवं सभी बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके एवं हाथ धुलाई से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत ही आज समस्त पालकों, बालकों को स्वच्छता का महत्व बताने हेतु विद्यालय प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई।जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शंकर लाल मंडावी के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत कोण्डागांव सदस्या श्रीमती रेशमा दीवान जी थी। मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद्र कश्यप , सरपंच मर्दापाल महेंद्र पात्र जी, उपसरपंच मर्दापाल घनेंद्र सिंह ठाकुर जी,क्षेत्र के शिक्षाविद केदारनाथ कश्यप जी, मनीराम कोर्राम जी, सेजेस प्राचार्य रामधर कोर्राम जी,हाई स्कूल नवागांव प्राचार्य उत्तम टोप्पो जी एवं समस्त बच्चों के माता-पिता विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मण्डावी जी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह कार्यक्रम के साप्ताहिक कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी अतिथियों एवं शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को दी गई। उनके द्वारा स्वच्छता पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी सभी को दी गई ।इसके बाद श्री रामचंद्र कश्यप जी द्वारा बच्चों को स्वच्छता पर बहुत ही सूक्ष्मता से प्रकाश डालते हुए जल की स्वच्छता और उससे फैलने वाली बीमारियों आदि के बारे में चर्चा की गई। विशिष्ट अतिथि रेशम दीवान जी ने भी अपने आसपास की वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को प्रेरित किया उनके द्वारा कहा गया कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का निवास होता है। महेंद्र पात्र द्वारा भी स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। शिक्षाविद केदारनाथ कश्यप जी द्वारा बताया गया की हम किस प्रकार अपने आसपास के परिवेश में फैली गंदगी, जमा हुए गन्दे पानी और उनसे उत्पन्न मच्छरों को कैसे नष्ट कर सकते हैं एवं अपने परिवेश को स्वच्छ बना सकते हैं। उन्होंने सबको स्वच्छता सप्ताह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया एवं शासन के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना,रेडक्रास के बच्चों को विशेष रूप से अपने आसपास के लोगों एवं समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।अंत में शास.हाई स्कूल नवागांव प्राचार्य उत्तम टोप्पो जी के द्वारा समस्त अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

Latest news
*कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक द्वारा आधुनिक एवं सुव्यवस्थित मुक्तिधाम का निर्माण सम्पन्न* *जीपीएम जिला में ईडी का पुतला दहन किया गया* *नर्मदा उद्गम स्थल मुरली मनोहर मंदिर में गूंजे गीता के श्लोक* *13 नगर निगमों में आइकॉनिक कार्यों के लिए 429.45 करोड़ के 26 कार्य मंजूर* *जमीन की नई गाइडलाइन के विरोध में सीएम का पुतला दहन किया गया है* *अमरकंटक के पंचधारा में तपस्यारत संत का हुआ  स्वर्गवास * मां नर्मदा* परिक्रमा में संत के साथ जानवर भी कर पा रहा परिक्रमा * *वन विभाग के भ्रष्टाचार की कहानी* *रिश्वतखोर बाबू की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं* *पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों में बनी नई उम्मीद *