
*भक्ति में शक्ति शिष्य के समर्पण में झुके गुरु भगवन कल्याण जी*

*अमरकंटक ज्वालेश्वर ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
*अमरकंटक* – मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम प्रांगण में गुरु-शिष्य परंपरा का एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला । आश्रम के संस्थापक वीतराग तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज को उनके परम शिष्य रमेश अग्रवाल ने अपनी गहन श्रद्धा और प्रेम के प्रतीक स्वरूप मर्सिडीज कंपनी की वैनिटी वैन भेंट की ।
प्रारंभ में बाबा जी ने विनम्रता से इस भेंट को अस्वीकार करते हुए मना कर दिया , परंतु शिष्य के निर्मल भाव और निःस्वार्थ भक्ति के आगे अंततः वे झुक गए और वाहन में विराजमान हुए ।
भक्ति और गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम उदाहरण
पूज्य बाबा कल्याण दास जी महाराज के शिष्य रमेश अग्रवाल ने कहा कि यह उपहार किसी भौतिक वस्तु का प्रतीक नहीं , बल्कि उनके गुरु के प्रति अनंत श्रद्धा का प्रतीक है ।
गुरुदेव कल्याण दास जी महाराज ने स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए कहा —
> “सच्ची भक्ति वही है, जिसमें कोई अपेक्षा नहीं होती।”
घटना का आध्यात्मिक संदेश
यह प्रसंग दर्शाता है कि जब भक्ति सच्ची और निष्कपट होती है , तो स्वयं गुरु भी शिष्य के प्रेम से अभिभूत हो उठते हैं ।
अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम की यह घटना आज की दुनिया में भक्ति , विनम्रता और अध्यात्म का सजीव संदेश देती है कि —
> “जहाँ भक्ति होती है, वहाँ स्वयं भगवान भी नम जाते हैं ।”
