
*गिरधारी बने कलचुरी संवर्गीय महासभा के जिला महामंत्री*
*अमरकंटक ज्वालेश्वर ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
थेअमरकंटक निवासी गिरधारी जायसवाल बने कलचुरी संवर्गीय महासभा के जिला महामंत्री

///अमरकंटक///– मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत दिनों मध्यप्रदेश कलचुरी संवर्गीय महासभा की एक विशेष बैठक संपन्न की गई । इस बैठक में अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों से समाज के प्रतिनिधियों , समाजसेवियों ने भाग लिया ।
बैठक में अनूपपुर जिला कलचुरी महासभा की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया । गठन उपरांत उपस्थित जनों की सहमति से योग्यतानुसार पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ।
इस अवसर पर राजेंद्रग्राम (पुष्पराजगढ़) के पत्रकार ज्ञानचंद जायसवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और अमरकंटक के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी गिरधारी लाल जायसवाल को जिला महामंत्री पद प्रदान कर नियुक्त किया गया ।
साथ ही अमरकंटक नगर से संतोष जायसवाल , अवधेश जायसवाल एवं विशाल जायसवाल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामांकित किया गया ।
इन नियुक्तियों से अमरकंटक नगर में हर्ष की लहर व्याप्त है । नगर के गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाईयां प्रेषित की हैं ।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से – गुरु स्वामी श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक , आशीष शुक्ल , उत्सव जयसवाल , आदर्श जायसवाल , रोहिणी प्रसाद जायसवाल , विवेक जायसवाल , संजय जायसवाल , आदित्य जायसवाल , सतीश जायसवाल , डी.के. जायसवाल , मनीष जायसवाल , बसंत जायसवाल , कृष्णकुमार शिवहरे , श्यामलाल सेन , नरेंद्र सोनी , देवानंद खत्री , पत्रकार धनंजय तिवारी , श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पांडेय , विपुल वर्मन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
सभी ने मां नर्मदा से नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है ।
