अमरकंटक ग्लोबल न्यूजछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*गिरधारी बने कलचुरी संवर्गीय महासभा के जिला महामंत्री*

*अमरकंटक ज्वालेश्वर ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

थेअमरकंटक निवासी गिरधारी जायसवाल बने कलचुरी संवर्गीय महासभा के जिला महामंत्री

///अमरकंटक///– मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत दिनों मध्यप्रदेश कलचुरी संवर्गीय महासभा की एक विशेष बैठक संपन्न की गई  । इस बैठक में अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों से समाज के प्रतिनिधियों , समाजसेवियों ने भाग लिया ।

बैठक में अनूपपुर जिला कलचुरी महासभा की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया । गठन उपरांत उपस्थित जनों की सहमति से योग्यतानुसार पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं ।

इस अवसर पर राजेंद्रग्राम (पुष्पराजगढ़) के पत्रकार ज्ञानचंद जायसवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और अमरकंटक के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी गिरधारी लाल जायसवाल को जिला महामंत्री पद प्रदान कर नियुक्त किया गया ।

साथ ही अमरकंटक नगर से संतोष जायसवाल , अवधेश जायसवाल एवं  विशाल जायसवाल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामांकित किया गया ।

इन नियुक्तियों से अमरकंटक नगर में हर्ष की लहर व्याप्त है । नगर के गणमान्य नागरिकों , जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाईयां प्रेषित की हैं ।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से – गुरु स्वामी श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक , आशीष शुक्ल , उत्सव जयसवाल , आदर्श जायसवाल , रोहिणी प्रसाद जायसवाल , विवेक जायसवाल , संजय जायसवाल , आदित्य जायसवाल , सतीश जायसवाल , डी.के. जायसवाल , मनीष जायसवाल , बसंत जायसवाल , कृष्णकुमार शिवहरे , श्यामलाल सेन , नरेंद्र सोनी , देवानंद खत्री , पत्रकार धनंजय तिवारी , श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पांडेय , विपुल वर्मन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

सभी ने मां नर्मदा से नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है ।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल  पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें  मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*