अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक में एक पेड़ मां के नाम अभियान में नगर परिषद का योगदान *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान में रोजाना बढ़ते कदम – चैन सिंह

एक दिन एक घंटा एक साथ , स्वच्छता के लिए श्रमदान ।

अमरकंटक– मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद अमरकंटक द्वारा आज पुनः प्रातः कालीन  सेवा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार  तारीख 25/09/25/ को  सुबह नर्मदा उत्तर तट रामघाट और पुराना मेला मैदान या साप्ताहिक बाजार क्षेत्र पर स्वच्छता अभियान चला कर नगर व अन्य लोगों को संदेश देकर जागरूक किया गया । नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि यह अभियान 17 से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा स्वच्छता अभियान मनाया जा रहा । आज अमरकंटक ने नगर परिषद द्वारा एक अभियान चलाया गया जो एक दिन एक घंटा एक साथ , स्वच्छता के लिए श्रमदान चलाया गया । इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके , उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , कर्मचारीगण , साधु-संत , गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि और पत्रकार श्रवण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

आज कई घंटों तक चले स्वच्छता अभियान के बाद मैकल पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें “मां के नाम एक पेड़” की भावना से नगर परिषद की पूर्व पार्षद श्रीमती बबीता सिंह और उनके पति मदन सिंह ने भी अनेक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखापाल चैन सिंह मंडलोई , गंगा सिंह , मनीष विश्वकर्मा , कुणाल पनारिया , बैजनाथ सिंह , राजकुमार सिंह , मेघा सिंह , सनत पांडेय, परमार सिंह , भगवान दास , गणेश यादव , दुर्गेश प्रसाद , उमेश मरावी , राम मोंगरे , एस पांडेय सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं साधु-संत उपस्थित रहे ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*