
* स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन नियमित हो – सीएमओ चैन सिंह *
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
///अमरकंटक/// – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में शासन के निर्देशानुसार जिले में सेवा स्वच्छता पखवाडा अभियान अंतर्गत विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन नियमित रूप से किया जाना आवश्यक है । प्रत्येक दिवस के कार्यों की गतिविधियों का जानकारी देना सुनिश्चित करें ।
17 सितंबर से प्रारंभ हुआ सेवा स्वच्छता पखवाडा अभियान 2025 शासन का महत्वपूर्ण अभियान है । विभागीय अधिकारी निर्धारित कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों का संचालन किया जाना आवश्यक है ।
आयोजित सेवा स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर परिषद द्वारा नर्मदा नदी उत्तर तट और दक्षिण तट मे वृहद वृक्षा रोपण के साथ ही दोनों तटों पर स्वच्छता का अभियान चलाया गया । जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल हुए ।
*स्वच्छता ही सेवा 2025 *
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत दिनांक 17 से 02 अक्टूबर तक लगातार क्षेत्र के अनेक जगहों पर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश दिया जा रहा है । अमरकंटक ने अनेक जगहों पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत रामघाट दक्षिण तट , उत्तर तट , माई की बगिया , सोनमुडा, कपिलधारा , बस स्टैंड आदि प्रमुख जगहों पर अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य किया गया । आगे भी जारी रहेगा ।
नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि जब से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान प्रारंभ हुआ है तब से लगातार क्षेत्र के अनेक स्थलों पर स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है । नगर परिषद के तत्वाधान में अमरकंटक के अनेक वार्डो में स्वच्छता के कार्य व गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से आगे भी चलते रहेंगे ।
सीएमओ ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थानीय नागरिकों के सहयोग और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता श्रम दान का सेवा कार्य किया जा रहा है ।


