छत्तीसगढ़बेलगहनासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*छ.ग की रेत एमपी जा रही हैं रेत माफियाओं का खुला खेल*



*ग्लोबल न्यूज बेलगहना  ब्यूरो की रिपोर्ट*

*रात के 10:00 के बाद पहन्दा ग्राम पंचायत में होता है अवैध रेत का खेल *

// एमपी की हाइवा आकर ले जाती है रेत//

रात के अधिकारी पहुंच नहीं पाते रेत घाट पर इसलिए होता है जोरों से अवैध रेत का खेल

ग्रामीणों द्वारा तहसील ऑफिस पहुंच कर तहसीलदार बेलगहना को ज्ञापन देकर पहंन्दा निवासी राम प्रसाद उर्फ दल्लू रात्रे की शिकायत की गई थी लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर किसी भी अधिकारी के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसका परिणाम यह है कि रातों-रात अवैध उत्खनन कर हाईवे से एमपी की ओर भेजा जा रहा है ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रात्रि करीब 10:00 बजे अधिकारियों की दी तो उन्होंने आने में असमर्थता जताई अब यह देखना होगा की क्या अवैध रेत का खेल खत्म होगा या नहीं क्या रात के अधिकारी इस पर कार्यवाही करेंगे या नहीं

Latest news