छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा में मुक्तिधाम परिसर में चला स्वच्छता अभियान*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*सेवा पखवाड़ा : भाटापारा में मुक्तिधाम परिसर में चला स्वच्छता अभियान*

   भाटापारा 19 सितंबर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर मंडल भाटापारा द्वारा हथनीपारा एवं मुंशी स्माईल वार्ड स्थित मुक्तिधाम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम अंतर्गत प्रातः 7 बजे से मुक्तिधाम में साफ–सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने हथनीपारा मुक्तिधाम एवं नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मुंशीस्माइल वार्ड मुक्तिधाम में श्रमदान कर परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की तथा स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी गई। शिवरतन शर्मा ने “सेवा ही संस्कार-स्वच्छता ही संकल्प” हैं कहते हुए कहा की स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम सब मिलकर इस अभियान को जीवन का हिस्सा बनाएं और प्रधानमंत्री के सपनों का स्वच्छ और सशक्त भारत बनाने में योगदान दें।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा की स्वच्छ भारत का संकल्प तभी सार्थक होगा जब हम सभी श्रमदान और स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे।
आइये हम सभी , मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भाटापारा तथा नए छत्तीसगढ़, नए भारत के निर्माण में योगदान दे।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु , जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया, मंडल अध्यक्ष योगेश अनंत, कार्यक्रम प्रभारी आशीष जायसवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वय डॉ मोहन बांधे, ओमप्रकाश रात्रे, सभापति सतीश तलरेजा, कुंजराम कोशले, भाजपा नेता राजा कामनानी, व्यास यदु, महाबल बघेल, पुरुषोत्तम यदु, दशरथ साहू, हेम कामरी, नारायण साहू, संतोष सोनी,  पार्षद संध्या साहू, सतीश साहू, गोवर्धन डहरिया, उमाशंकर वर्मा, नंदू वैष्णव, बंटी टंडन, प्रत्येश राठौर, बब्बू मंधान, युवा कार्यकर्त्ता निकेश साहू,  शुभम राजपूत, चेतन वर्मा, पीयूष साहू, सुमित यदु, शिव अनंत, किशन यदु,  अभिषेक नायक, सुरेंद्र डागोर, मो हारून, रविंद्र ठाकुर,अजीत निषाद,राजू पटेल ,महिला मोर्चा से नीरा साहू आयशा खाना, जय शर्मा, तनूजा रेखा, सहित पार्टी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Latest news
*भक्ति में शक्ति शिष्य के समर्पण में झुके गुरु भगवन कल्याण जी* *सेंट्रल बैंक लालपुर के मैनेजर और कैशियर पर लगे आरोप * *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*