करगी रोड कोटा

*श्रीमती गीता संतोष गुप्ता पार्षद वार्ड क्रमांक 14 की मांग पर कोटसागर तालाब के सौन्द्रीयकरण के लिए बजट में शामिल किया गया

श्रीमती गीता संतोष गुप्ता वार्ड क्रमांक 14 पार्षद
संतोष गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि

*कोटा ग्लोबल न्यूज*करगी रोड कोटा समाचार बहुत लंबे समय से कोटसागर तलाव के सौद्रीकरण  एवं रेस्ट हाउस वोटिंग गार्डनिंग लाइटिंग पिकनिक स्पॉट के कार्य समय-समय पर एस्टीमेट बनवाकर लगातार  पार्षद श्रीमती गीता संतोष गुप्ता के द्वारा हर हमेशा मांग की गई थी जिसे कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा बजट सत्र में शामिल किया गया जल संसाधन विभाग कोटा एजेंसी क्योंकि उक्त तलाब जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आता है। लागत लगभग 3 करोड़ रूपया उपरोक्त कार्य को इस  वर्ष बजट में शामिल किया गया नगर वासियो में वार्ड नंबर 14 के लोगों में खुशी की लहर एवं पार्षद श्रीमती गीता संतोष गुप्ता कोटा  ने एवं नगर वासियों ने विधायक अटल श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया । वही वार्ड के लोगों ने इस कार्य के लिए श्रीमती गीता संतोष गुप्ता को धन्यवाद प्रेषित किया। संतोष गुप्ता के द्वारा इस मांग के लिए कई बार रायपुर जाकर अपनी मांग को रखे एवं उनके द्वारा पहल किया गया था जो अब जाकर आज अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक के अनुमोदन से पूरा हुआ।

कोटसागर तलाब
कोटसागर तलाब
कोटसागर तलाब
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*