
*सार्वजनिक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का पांचवा वर्ष*

*करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज धार्मिक समाचार*करगी रोड कोटा भागवत आचार्य स्वामी नारायण प्रपन्नानाचार्य जी महाराज प्रयागराज के द्वारा श्रीमद् भागवत की भगवान श्री कृष्ण की कथा के अलौकिक प्रसंग की व्याख्या की जा रही है सार्वजनिक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का पांचवा वर्ष प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन करगी रोड कोटा डांग बंगला रोड में किया जा रहा है जिसके आज 23.9.2024 दिन सोमवार को रुक्मणी मंगल विवाह का आयोजन रखा गया कोटा के सभी भक्तगण जीवंत झांकी रथ लाइटिंग गाजा बाजा के साथ भव्य भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी राधा की जीवंत झांकी निकाली गई एवं रुक्मणी विवाह के बारे में स्वामी नारायण प्रपन्नानाचार्य जी महाराज प्रयागराज के द्वारा श्रीमद् भागवत की अलौकिक प्रसंग की कथा सुनाई गई यह कथा 18 /9 /2024दिन बुधवार से प्रारंभ होकर 25.9.2024 दिन बुधवार को हवन व भंडारा के साथ संपन्न होगी जिसमें सभी भक्तगण बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं एवं कोटा नगर भागवत कथा की भक्ति में डूबा