
करगी रोड कोटा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा के साथ कांग्रेसी जन पहुंचे शिव तराई गौठान
*शिवतराई मे प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष का हुआ गर्म जोशी के साथ स्वागत*
छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के द्वारा मेरा गौठान मेरा अभिमान अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में कोटा विधानसभा के शिवतराई गौठान का निरीक्षण एवं महिला स्व सहायता समूह से बातचीत कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को प्रेरित किया जिससे महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी गौठानौ से समृद्ध हो रही है ग्रामीण अर्थव्यवस्था गौठान में जैविक खाद एवं गोबर से पेंट बनाना गोमूत्र से कीटनाशक दवाइयां बनाना आर्थिक गतिविधियों से महिलाओं को नियमित रूप से आमदनी मिल रही है उन्होंने उसके लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रहरी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी जिला अध्यक्ष जय किसन राजू यादव जी जिला प्रभारी जसमीत सोनू शर्मा जी श्री संदीप शुक्ला जी मंडी अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह चौहान जी , कोटा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जी, श्री कुलवंत सिंह ठाकुर, अमितेश राय, भावेंद्र गंगोत्री ,लक्की मिश्रा, एवं कोटा विधानसभा के युवक कांग्रेस की टीम अजय चौहान विशेष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई अमन सिंह चौहान महासचिव युवा कांग्रेस कोटा विधानसभा, यश गुप्ता जिला महासचिव ,हाशिम अली ,विनोद बंजारे जिला सचिव आदित्य सिंह मिडिया संयोजक शिवतराई , कार्तिक ध्रुव ,सचिव मिश्रा जी ,गौठान समिति के अध्यक्ष ,छोटू यादव,प्रेम सोना , मेड़ी राव,कान्हा गुप्ता, विक्की यादव, लाला निर्मलकर,आकाश ,मोनू , खिलेंद्र,कमल , नुमान,मोना ,नवनीत,गोपाला थल्ली साहू,करगी सरपंच ल ,बरद्वार सरपंच ,खुरदुर सरपंच पिंटू ,जोगीपुर सरपंच ,गोलू जगत , विनय बारी एवं कोटा विधानसभा युवा कांग्रेस और एनएसयूआई एवं विभिन्न समूह के सभी साथी उपस्थित थे

