
कोरबा दीपिका एसईसीएल खदान से डीजल की चोरी
कोरबा ब्यूरो दिव्येदु मृधा की रिपोर्ट
एसईसीएल कि कोयला खदान से प्रतिदिन लाखों रुपए के डीजल की चोरी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दीपिका कोयला खदान में धड़ल्ले से हो रही है डीजल की चोरी चोरों द्वारा एसईसीएल कर्मचारियों और किए जाने वाले घातक हमलों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा दिए जाने की मांग की जिसके चलते किसी ऑपरेटरों की मौत भी हो सकती है उनके सुरक्षा के लिए भी सी आई एस एफ को रखा गया है जिस का जिसमें लाखों रुपया खर्च हो रहा है उसके बाद भी कोई नतीजा हासिल नहीं हो रहा है के डीजल चोरों का हौसला बुलंद है दीपका क्षेत्र में लाखों रुपए की डीजल की चोरी हो रही है चोरी के कारण खदान के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ रहा है इसका सीधा प्रभाव विद्युत संयंत्रों पर भी पड़ सकता है सुरक्षा दिए जाने की मांग संयुक्त केंद्रीय श्रमिक संगठन एच एम एस,बीएम एस, इंटक ए, ने दीपिका महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है एवं सुरक्षा की मांग की
