खोंगसरासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*खोंगसरा सहायक वन परिक्षेत्र में हिरण की संदिग्ध मौत जिम्मेदार कौन*

हिरण की संदिग्ध मौत

*खोंगसरा ग्लोबल न्यूज प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट* , खोंगसरा वन परिक्षेत्र में हिरण की संदिग्ध मौत: वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल?? SDO ने दी कार्यवाही का आश्वासन।*
इस संबंध में बेलगहना रेंजर देव सिंह मरावी को फोन लगाय उनके द्वारा उठाया नहीं गया।
बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा, रेंज ऑफिस बेलगहना क्षेत्र में एक हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत हिरण का शव क्षेत्र में ही बरामद किया गया, जिसकी सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर मौके पर मौजूद रहे।
खोंगसरा वन क्षेत्र में हिरण की संदिग्ध मौत: वन विभाग की घोर लापरवाही उजागर, डॉक्टर का इंतजार जारी सहायक वन परिक्षेत्र खोंगसरा, रेंज ऑफिस बेलगहना के अधीन एक हिरण की संदिग्ध स्थिति में मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वन्यजीव सुरक्षा को लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मौके पर डिप्टी रेंजर मौजूद, लेकिन डॉक्टर नदारद
डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह बैसवाड़े ने जानकारी दी:
“हमें जैसे ही सूचना मिली, हम तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है।”लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घंटों बीतने के बाद भी हिरण का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है, क्योंकि बेलगहना के पशु चिकित्सक का इंतजार किया जा रहा है। इससे वन विभाग की तत्काल प्रतिक्रिया और तैयारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।राजू सिंह राजपूत भाजपा नेता की तीखी प्रतिक्रिया: एसडीओ को पूरी जानकारी रहती है कौन कर्मचारी अधिकारी हेडक्वार्टर पर नहीं रख रहा है होने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया गया
यह एक दुखद घटना है। स्टाफ की नियमित अनुपस्थिति रहते हैं रेंजर देव सिंह मरावी बिलासपुर में रहता है फोन लगाने पर फोन नहीं उठातेा यहां तक की वन विभाग के अधिकतर स्टाफ कर्मचारी शाम के समय अपने हेड क्वार्टर पर नहीं रहते हैंको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। मैंने DFO और उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचना दी है। दोषियों पर कार्यवाही निश्चित होगी।मुख्य सवाल जो उठते हैं:
वन्यजीव क्षेत्र में इतनी घोर लापरवाही क्यों?
पोस्टमार्टम जैसी मूलभूत प्रक्रिया के लिए भी टीम तैयार क्यों नहीं?
क्या वन्यजीवों की सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित है?ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से निष्पक्ष जांच की मांग की है और यह भी कहा कि यदि यह शिकार का मामला है तो दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी सजा दी जाए। शिकारी सक्रीय

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*