
*बिझवार समाज की बैठक लेने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता*
करगी रोड कोटा* ग्लोबल न्यूज*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलार तराई ग्राम में बिझवार समाज की बैठक में ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के साथ छोटे महाराज ,धर्मेश तिवारी समीर खान ,प्रदीप परमार , बाबला जायसवाल , प्रदीप गुप्ता, अंकुर वैष्णव, आनंद मिश्रा , धर्मेंद्र उपाध्याय ,आदि लोगो ने समाज से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में प्रचार प्रसार कर कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीतने की अपील की , श्री दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र के अनुसार 3200 में धान ख़रीदी,200 यूनिट बिजली फ्री समेत 20 घोषणा की गई, कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा-पत्र जारी कर दिया है।इसमे इस बार किसानों का कर्ज माफ कर ,किसानों को अब धान का ₹3200 प्रति क्विंटल मिलेगा। सभी आय वर्ग की माता-बहनों को गैस सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर ₹500 की सब्सिडी मिलेगी lबिजली 200 यूनिट प्रति माह हर बिजली उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मिलेगी।
तेंदूपत्ते का प्रति मानक बोरा देंगे ₹6,000 और ₹4,000 सालाना बोनस । राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना” के तहत देंगे ₹10,000 सालाना देने की घोषणा पत्र जारी किया गया । छोटे महराज ने भी समाज के लोगो से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपील की अतएव आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर कांग्रेस की सरकार बनना हैं l तत्पश्चात कांग्रेस कार्यालय में श्री दीक्षित के प्रयास से राम अवतार रजक खुरदूर पंचायत के ग्रामीण कांग्रेस की विचार धारा से सन्तुष्ट होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की श्री दीक्षित ने कांग्रेस का गमछा पहना कर स्वागत किया l

