जांजगीर चांपा

*रसोई घर में दिखा नाग सांप*

कोरबा दिव्येदु मृधा की रिपोर्ट

नाश्ता बनाने गई महिला को किचन में दिखा नाग,बेसिन के किनारे बैठा था।

*वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने किया रेस्क्यू*

कोरबा — माैसम के बदलते ही जिले में लगातार निकल रहे जहरीले साप,शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकल रहे सांपो को वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम बचाने का काम कर रहीं उसके साथ ही लोगों को बचाने के भी काम कर रही, ऐसा ही कुछ मामला आज सुबह 7 बजे इमली डुग्गू बस्ती में देखने को मिला, जहां अजय कलशे के घर वालों की जान उस वक्त आफ़त में पड़ गई जब घर की महिला घर वालों के लिए नाश्ता बनाने के लिए किचन में प्रवेश ही की थीं तभी उसको बेसिन के बगल बैठे जहरीले नाग के आवाज़ सुन भाग खड़ी हुई, महिला को समझते देर नहीं लगी की वह साप नाग हैं, डरे सहमे घर वालों ने इसकी जानकारी बीना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके बाद साप को देखते रहने की बात कहीं गई फिर जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य सुभम और राकेश को तत्काल जानें को कहा, थोड़ी देर पश्चात पहुंचे टीम के सदस्यों ने बड़ी सावधानी से किचन में बैठे 4 फीट लंबे नाग को सुरक्षित रेस्क्यू किया, तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली और घर वालों ने रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया, फिर साप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही साप निकल रहे और सब से ज़्यादा साप करैत और कोबरा निकल रहे, जिससे बच के रहने की आवश्यकता हैं,दिन तो दिन रात में ज्यादा रेस्क्यू हो रहे।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

नाग सांप पकड़ते रेस्क्यू टीम
Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*