
गौरेला पेंड्रा मरवाही
*ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ की बैठक पेंड्रा रोड में*


*सूचना समाचार कृष्णा पांडे गौरेला पेंड्रा मरवाही*
*ग्लोबल जर्नीलिस्ट एंड मिडिया संघ छत्तीसगढ़ *की जिला स्तरीय बैठक 25जून दिन रविवार को रेस्ट हॉउस गौरैला में होना था जिसे स्थान बदल कर सिचाई विभाग रेस्ट हॉउस पेंड्रा में कर दिया गया है सभी पत्रकार साथी समय पर पहुंचने की कृपा करें उक्त बैठक का एजेंडा सभी पत्रकार साथियों के सहमति से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष सचिव सह सचिव ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है इसलिए अपने कीमती समय से उक्त बैठक में शामिल होने की कृपा करें
आपका पत्रकार साथी कृष्णा पांडे
मोबाइल नंबर-7354618666
समय 3बजे से 25जून 2023