
*निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन*
*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*


*निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन*
*आपात स्थिति में हमारी प्रतिक्रिया रहे प्रभावी और संयमित : डॉ. बेंजामिन*
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तरीके सिखाए गए.
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. नाज़ बेंजामिन ने बताया कि आपातकालीन स्थितियों में स्वयं सुरक्षित रहना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. आपात स्थिति में हमारी प्रतिक्रिया प्रभावी और संयमित होनी चाहिए. उन्होंने सभी से शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.
कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने आपातकालीन परिस्थिति, युद्ध, हवाई हमले आदि की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों और मानसिक संतुलन की जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों से संयमित आचरण एवं सहयोग की बात कही. वरिष्ठ प्राध्यापक ए. के. पाण्डेय ने विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और देशभक्ति निभाने की बात कहते हुए बताया कि हम अनावश्यक गतिविधि न करें, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, यदि कोई अफवाह फैलाता है, तो निकटवर्ती थाने को सूचित करें. रूसा प्रभारी डॉ. शान्तनु घोष ने आपदा के समय आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं के संग्रहण, सुरक्षित निकासी, प्राथमिक उपचार, अग्निशमन और भीड़ प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम के अंत में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, विधार्थी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे.