
*बिल्हा सीएम का दौरा संकल्प शिविर के एक दिवसीय आयोजन में*

*बिल्हा से रामबिलास शर्मा की रिपोर्ट*विधानसभा बिल्हा* में भी संकल्प शिविर का आयोजन हो रहा है । जिसमे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री *श्री भूपेश बघेल जी* एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष *श्री दीपक बैज जी* एवं प्रभारी मंत्री *श्री ताम्रध्वज साहू जी* विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय पदाधिकारीगण , जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण ,महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस , अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , सेवादल , आईटी सेल एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त अनुसांगिक संगठन , जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य , सरपंचगण, ,नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदगण एवं समस्त एल्डरमैन , मंडी एवं समस्त आयोग मंडल के पदाधिकारीगण आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ।
इस संकल्प शिविर सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में *समस्त जोन अध्यक्ष , समस्त सेक्टर अध्यक्ष एवं समस्त बूथ अध्यक्ष* एवं *अनुभाग प्रभारियों* के साथ प्रत्येक बूथ से दस सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है । इस अवसर पर आप सभी को बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ।और यह आयोजन बिल्हा मंडी में सोमवार के दिन प्रातः 9:00 बजे होना सुनिश्चित किया गया है उक्त जानकारी गीतांजलि कौशिक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिल्हा लक्ष्मी नाथ साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस तिफरा राजा सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया ने दी