
//कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बने सचिन तिवारी//
*गौरेला पेंड्रा मरवाही से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के नए जिलाध्यक्ष बने सचिन तिवारी*
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 249 जो कि प्रदेश का एवं अविभाजित मध्यप्रदेश का सबसे पुराना संघ है जिसके तात्कालिक प्रांताध्यक्ष श्री पी.आर. यादव जिनके नाम कई अभूतपूर्व कार्य जो कि समूचे शासकीय कर्मचारियों के हित में सम्पन्न हुए दर्ज है एवं मध्यप्रदेश से पृथक हुए छत्तीसगढ़ में भी इनके नाम और काम का डंका प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हित मे सदैव उपलब्धता इनकी विशेषता को दर्शाता है उसी संघ के जिलाध्यक्ष सचिन तिवारी को नियुक्त किया गया है जिसमे सबसे गौरतलब बात यह है कि सचिन तिवारी अभी युवा है और उनके कंधे में संगठन द्वारा जिले की जिम्मेवारी सौपना एक प्रकार के प्रयोग एवं युवाओं को अवसर देने के रूप में प्रदर्शित होता दिख रहा है जो कि एक अच्छी पहल भी है इसके पूर्व में सचिन तिवारी संगठन में जिला सचिव के पद पर रहते हुए अक्सर कर्मचारियों के हित मे कार्य करते देखे जाते रहे एवं संगठन के प्रति उनकि निष्ठा भी अविश्वशनीय रही है ऐसा कहना है पूर्व जिलाध्यक्ष कमाल खान जी का जो कि पूर्व माह में सेवानिवृत्त हुए है उन्ही के द्वारा सचिन तिवारी के नाम की पेशगी की गई थी जिसे प्रदेश अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा जी के द्वारा आज पत्र जारी कर इसकी घोषणा की गई इस विषय पर जब सचिन तिवारी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि संगठन ने उनके कंधों पर जो इतनी वृहद और अहम जिम्मेदारी सौंपी है उससे वह संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके सानिध्य में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुचाना एवं अंतिम पंक्ति के कर्मचारी साथी तक संगठन पहुचे और उनके न्याय की लड़ाई के लिए सदैव तत्परता के साथ संगठन को आगे लेजाना है उन्होंने सर्वप्रथम अपने मेंटोर कमाल खान जी को धन्यवाद प्रेषित के साथ संगठन के मुख्य संरक्षक श्री पी आर यादव, जगत मिश्रा जी प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा , अजय तिवारी जी पवन शर्मा जी राजीव कस्तूरे जी को एवं संघ के समस्त साथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उनके साथ ,प्यार और विश्वासकी आशा के साथ संघ के प्रति कृतज्ञता प्रेषित की।।
