
कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*वनमण्डल अधिकारी करा रहे बिना टेन्डर के तालाब निर्माण*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*कोण्डागांव वनमण्डल के अंतर्गत परिक्षेत्र नारंगी मे अवैध तरिके से अधिकारी करा रहे बिना टेन्डर के तालाब निर्माण*
कोण्डागांव दिनांक सात अप्रैल को हमारे संपादक महोदय के द्वारा कोण्डागांव वनमण्डल के परिक्षेत्र नारंगी का निरीक्षण किया गया जिसमे यह देखने को मिला कि ग्राम पंचायत बम्हनी व ग्राम पंचायत चेरंग मे बिना टेन्डर के तालाब निर्माण अपने चहेतो को दिया गया जिसमे भ्रष्टाचार की संलिप्ता देखने को मिल रहा है। ऐसे मे परिक्षेत्र अधिकारी मौन है। संपादक महोदय के द्वारा कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई पर साहब ने फोन रिसिव नही किया।
