
*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अटल के पक्ष में वोट डालने की अपील की*

*कोटा ग्लोबल न्यूज*डोगरी पर वार्ड क्रमांक 9 में नीतू श्रीवास्तव के साथ डोर टू डोर जाकर अपनी बात रखी एवं कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील के साथ निवेदन भी किया एवं बडी संख्या प्रचार प्रसार कर कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा
कोटा – विधानसभा प्रत्याशी अटल
का क्षेत्र में जनसंपर्क तेजी से चल रहा है कोटा नगर
के वार्डों में लगातार डोर टू डोर संपर्क जारी है l
शुक्रवार को कोटा के बूथ क्रमांक 182 वार्ड नंबर 09
में अटल श्रीवास्तव की पत्नि नीतू श्रीवास्तव सभी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में हर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया और और अटल श्रीवास्तव को विजयी बनाने अपील की l
वार्डों नंबर 09 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जनसंपर्क में जबरजस्त उत्साह देखने मिला कोटा के कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर से भी कुछ कार्यकर्ताओं नें डोर टू डोर जनसंपर्क किया lइस बार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है माहौल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति लोग विश्वस्त नजर आ रहे है l

इस दौरान प्रकाश जयसवाल, आनंद अग्रवाल, कुलवंत सिंह, मनोज अग्रहरि, रश्मि श्रीवास्तव ,ललिता यादव, आकाश मिश्रा, कान्हा गुप्ता , विशेष गुप्ता, गोपाला गुप्ता, नरेश यादव, रवि साहू , नानू साहू, अभिषेक, ठल्ली, कुनाल साहू, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल रहे l
