भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*नारायणी नवल धाम से सिंगारपुर माँ मावली  की यात्रा मातृशक्तियों द्वारा*

* भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट******आस्था उल्लास की भाटापारा मे भव्य अभिव्यक्ति*
*बाईक रैली के द्वारा अहम संदेश दे गयी मातृशक्ति*
*लगभग 12किलोमीटर की यात्रा मे अनुशासन एवं व्यवस्था बनी मिसाल*

भाटापारा 1 मार्च/ आयोजन का संबंध अगर आनंद उल्लास और उत्साह से है तो इसकी सार्थकता अहम संदेशों के प्रसारण मे भी है,इस लिहाज से देखा जाए तो नववर्ष एवं शक्ति आराधना पर्व नवरात्र के शुभारंभ मे भाटापारा की मातृशक्तियों द्वारा आयोजित बाईक रैली भव्यता दिव्यता एवं परम उल्लास का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अहम संदेश भी प्रदान कर गयी।
*अनुशासन और व्यवस्था की मिसाल*
सुबह लगभग 6बजे नारायणी नवल धाम मे मातारानी के पूजन अर्चन के बाद अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति की मार्गदर्शिका सीमा शिवरतन शर्मा द्वारा झंडी दिखाकर प्रारंभ किए गये बाईक एवं कार रैली मे जबर्दस्त उत्साह एवं उल्लास का नजारा तो दिखाई दे ही रहा था साथ ही साथ अनुशासन एवं व्यवस्था की जो बानगी नजर आयी वह उल्लेखनीय हो गयी,नारायणी नवल धाम से सिंगारपुर माँ मावली के लगभग 12किलोमीटर की यात्रा मे मातृशक्तियों द्वारा जो स्वस्फूर्त अनुशासन एवं व्यवस्था का परिचय दिया गया वह दर्शनीय बन गया,एक कतार से चलते दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों की कतार एवं मातारानी के गूंजते जयकारे भजनों की उठती धून जहां एक ओर आस्था एवं भक्ति की भव्यता एवं दिव्यता प्रस्तुत कर रहे थे वहीं रैली का अनुशासित एवं व्यवस्थित स्वरुप यातायात नियमों तथा सड़क मे वाहन चालन के कायदे का भी अहम संदेश प्रदान कर रहे थे।
*संचालन मे प्रमुख जनों की अहम भागीदारी*
बड़ी संख्या मे मातृशक्तियों की भागीदारी से संपन्न हुए रैली का आयोजन गौड़ ब्राम्हण समाज महिला मंडल अध्यक्ष बबीता भृगु,गुजराती समाज महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शाह,अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष विंध्या अग्रवाल, कुर्मी समाज महिला मंडल अध्यक्ष सुमन वर्मा,अग्रवाल समाज महिला मंडल उपाध्यक्ष ममता अग्रवाल के सफल नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन मे संपन्न हुए भव्य रैली मे व्यवस्था के मद्देनजर पुरुष वर्ग का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ जिनमे जे के अग्रवाल,नीतिश अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, रामरतन शर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा,आयोजन कर्ताओं द्वारा  उल्लेखनीय सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।
*माँ मावली के पूजन अर्चन की कड़ी*
समस्त सनातनी विभिन्न समाज की मातृशक्ति के भागीदारी से आयोजित रैली माँ मावली धाम सिंगारपुर पंहुच कर माता रानी के पूजन अर्चन महाआरती से संपन्न हुई,इस अवसर पर समस्त मातृशक्तियों द्वारा मातारानी का पूजन अर्चन कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया,उसके उपरांत एक दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी, स्वल्पहार एवं प्रसादी वितरण के पश्चात शहर के मुख्य मार्ग से वापसी के दौरान नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर रैली का अभिनंदन किया गया।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*