करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*ईद की बधाई दी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने*

-कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट***************सौहार्दपूर्ण-माहौल में  ईद की नमाज ईदगाह में मुस्लिम-समाज ने अदा की।

एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने।

ईदगाह में नमाज के दौरान कोटा पुलिस के जवान रहे मौजूद।
-कोटा:-रविवार को ईद का चांद नजर आने के बाद कोटा  साहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगो ने एक दूसरे को बधाई देने के बाद अगले दिन सोमवार 31 मार्च की सुबह 8:30 बजे ईदगाह में ईदुल फितर की विशेष नमाज के लिए भारी संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग कोटा मस्जिदे-ताहा के पेश-ईमाम हाफिज गुलजार-साहब ने ईद की नमाज अदा कराई ईद की नमाज के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे मुल्क की खुशहाली अमन चैन आपसी भाईचारे के लिए दुवाए मांगी गई..दुवाओं के दौर के बाद मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देने के बाद अपने घर परिवारों के कब्रो पर जाकर उनके कब्रो पर फूल पेश करते हुए  दुवाए करते दिखे।


रमजान के रोजे के दौरान मस्जिद में पढ़ाई जाने वाली विशेष तराबीह की नमाज के लिए हाफिजे कुरान के इंतजाम से लेकर शबे कद्र की रात से लेकर ईदुल फितर की नमाज के लिए ईदगाह में पूरे इंतजाम मे मुस्लिम समाज व मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा पदाधिकारीयो ने काफी मेहनत की थी, ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगो के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी मीठी सेवई का इंतजाम मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा नायब सदर (उपाध्यक्ष) जब्बार खान सहित बाकी पदाधिकारीयो द्वारा की गई थी।
ईद की नमाज के दौरान हर साल की तरह इस साल भी पुलिस-विभाग के जवानों की ईदगाह में मौजूदगी रही..ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने पुलिस विभाग के जवानों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी मुस्लिम समाज मस्जिद कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष जनाब बशीर बेग उपाध्यक्ष , मोहम्मद जावेद खान, सचिव अब्दुल गफ्फार खान कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज रजा,सईद खान अमजद खान, मोईद कुरैशी शहिद खान, शेख सिराज अशरफ कुरेशी, रज्जब खान, अमजद कुरैशी, फिरोज खान, अरमान खान, आमिर खान, आकिब खत्री, अदनान खत्री, असलम खत्री, दादा भाई, बग्गू खान, शमीम खान, हासिम अली, अरमान खान, आमिर खान, शरीफ खान, अहमद हसन, शमीम खान, सदरुद्दीन खत्री, शाबिर अली, शमशुल हक, फिरोज खान, आरिफ मिर्जा, रियाज खान, सुब्राती खान, रूबी खान, साहेब आलम मिन्नु खान, अज्जू बागड़ी, हसन खान सहित बड़ी संख्या में कोटा मुस्लिम-समाज के बड़े बुजुर्ग नवजवान छोटे बड़े बच्चों की उपस्थिति रही।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *