
*बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव दिवस मनाया गया*

*पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के नर नारी सम्मिलित हो भव्य निकाली गई शोभा यात्रा*
*अमरकंटक*ग्लोबल न्यूज लाइव वेब श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
आज वैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया दिन शुक्रवार 10 मई 2024 को तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत राजेंद्रग्राम में जोहिला नदी दक्षिण तट पर स्थापित हनुमान मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम प्रगटयोत्सव के पावन अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ब्राम्हण विप्रजनों , बच्चे ,बच्चियां और महिलाएं सम्मिलित होकर भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन कर आशीष प्राप्त किए । पंडित नर्मदा प्रसाद द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन करवाया गया ।

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सर्व ब्राह्मण समाज पुष्पराजगढ़ क्षेत्र द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव राजेंद्रग्राम के जोहिला किनारे हनुमान मंदिर प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया । अक्षय तृतीया पर परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से श्री सुंदरकांड का पाठ , 11:00 बजे भगवान श्री परशुराम जी की पूजा , अर्चना बाद आरती , दोपहर 12:00 बजे विद्वान विप्रजनो के विचार उद्बोधन , परशुराम जी का शोभायात्रा नगर भ्रमण एवं विप्रजनों अतिथियों का श्रीफल , वस्त्र , पुष्प दे सम्मानित किया गया।
पंडित रमेश तिवारी ने बताया की परशुराम जयंती आयोजन को सफल बनाने हेतु पूरे पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र के विप्रजनों को सम्मानित होने वास्ते आमंत्रित किया गया था । अनेक जगह से ब्राम्हण समाज आया और पूजन तथा शोभायात्रा में सम्मिलित हुए । श्री परशुराम जी की जयंती प्रतिवर्ष सभी विप्रजनों के साथ सम्मिलित हो इसी तरह से मनाई जाती है ।
*भव्य निकाली गई भगवान श्री परशुराम जी की शोभा यात्रा*
भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा जोहीला तट हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए किर्गी कालेज तिराहा होते हुए वापसी में बस स्टैंड भ्रमण करते हुए शोभायात्रा दुर्गा मंदिर में आकर समापन किया गया । इस शोभा यात्रा नगर भ्रमण के दौरान अन्य समुदायो द्वारा जगह-जगह पर जल , ठंठा आदि की व्यवस्था कर विप्रजनों का स्वागत करते हुए जलपान आदि कराया जा रहा था ।
*हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन*
नगर शोभा यात्रा के पश्चात ब्राम्हण विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम जी के प्रसाद का वितरण और भंडारे का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया जिसमें सभी विप्रजनों एवं आए हुए अतिथियों और आमजनो को आसान में बिठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया ।
*जन्मोत्सव कार्यक्रम में विप्रजनों को सम्मानित किया गया*
आज भगवान परशुराम जयंती समारोह आयोजन बाद विप्रजनों को पुष्पों की माला पहनाकर श्रीफल , वस्त्र भेंट दे सम्मानित किया गया , जिसमे पंडित नर्मदा प्रसाद महाराज जी , बाबा हनुमान दास जी महाराज , क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह , जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह जी , एडवोकेट संतोष मिश्रा , पत्रकार रमेश तिवारी , उमाशंकर मिश्रा , नरेश मिश्रा , संतोष पाण्डेय , सीलवंत तिवारी , अमरकंटक से पधारे श्रवण कुमार उपाध्याय , प्रकाश द्विवेदी , भेजरी ग्राम से शिव प्रसाद पांडेय , उमेश पाठक , चंद्रिका पाठक , शांति भूषण मिश्रा , शिवानंद पांडे , रघुवंश दुबे , सुनील दुबे , सी पी तिवारी , नागेंद्र शर्मा , सुरेश पाठक आदि समाज द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया ।
नवयुवक ब्राह्मण समाज में अमन त्रिवेदी , अखिलेश शुक्ला , युवराज तिवारी , आकाश दीप मिश्रा , अभिषेक पांडे , ऋषि मिश्र , आकाश त्रिवेदी , अभय मिश्रा , मोनल तिवारी , शिवम मिश्रा , सत्यदीप मिश्रा आदि की मौजूद होने से कार्यक्रम का बड़ा ही सफल आयोजन हुआ ।

