
*मंत्री टंकराम वर्मा,उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की मौजूदगी में जनपद सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***********मंत्री टंकराम वर्मा,उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की मौजूदगी में जनपद सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ*
भाटापारा 18 मार्च/छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद मंगलवार को जनपद पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता अनंत, उपाध्यक्ष भोला वर्मा और 25 जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, राकेश तिवारी, सुनील यदु, दिलीप छाबड़िया, मोहन बांधे, ओम प्रकाश रात्रे, पवन वर्मा, मथुरा यदु, चन्द्रमणी तिवारी, योगेश अनंत जिला पंचायत सदस्यो सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में जनपद पंचायत के सीईओ हिमांशु वर्मा ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
*मंत्री टंकराम वर्मा: भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध*
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल में जनता ने विकास कार्यों को करीब से देखा है। यही कारण है कि ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका और जिला पंचायत चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को भारी जीत मिली है। हम जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।”
मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की जीत यह दर्शाती है कि जनता सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि हर गांव और हर शहर में विकास की नई कहानी लिखी जा सके।
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, और सरपंच अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे तथा अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद से लगातार विकास के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में इन प्रयासों को और गति मिलेगी, जिससे गावों की आधारभूत संरचना और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सकारात्मक बदलावों से नागरिकों का सरकार और जनप्रतिनिधियों पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।
उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यो से कहा कि वे जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
