
*घंटो तक खड़ी रही एम्बुलेंस,पुल टूटने से*
घंटो तक खड़ी रही एम्बुलेंस,पूल टूटने से एक गाँव हुआ परलकोट से विच्छेद,
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़/
पाखंज़ूर तहसील के अंतिम छोड़ इरपनार से पी व्ही 109 जाने वाली मुख्य सड़क की पुल टूटने से आवा जाहि पर रोक लग गई है चिंता की बात तो यह थी की उस गांव में एक महिला गर्भवती थी और उसे इलाज के लिए हस्पताल जाना जरूरी था लेकिन हद तो तब हो गई जब एम्बुलेंस वाहन उस गाँव तक जा ही नहीं पाया जिससे,के बाद परिजनों ने खेत के बिच से उस महिला को एम्बुलेंस वाहन तक पहुंचाया,अब सवाल ये आता है की यदि वह पुलिया टूटा हुआ है आवा जाहि बंद है और इसे स्थिति में किसी की तबियत बिगड़ी या कुछ दुर्घटना घटी तो वो कैसे जायेगा,और यदि समय पर वो आस्पताल नही पहुंच पाया तो कुछ भी अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा…??
ग्रामीणों को बहुत ही अधिक समस्या की सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें की पिछले 6 दिनों से यहाँ पूल टूटा हुआ है लेकिन सरकार प्रशासन के कोई भी अमला अब तक इस लोकेशन में नहीं पहुँचे और ना ही कोई सुध लिए। कांकेर ज़िला के अतिसंवेदनशील क्षेत्र परलकोट के अंतिम गाँव पी व्ही 109 अब एक पूल की टूटे रहने से पूरे गाँव अब मुख्यालय से अलग होते दिख रहा है। आप लोग देख रहे होंगे एक एम्बुलेंस जिस प्रेगनेंट महिला को लेने आये लेकिन गाँव तक पहुँच नहीं पाया और परिजनों ने खेतों से होते हुए रास्ते से इस हालत में एम्बुलेंस तक लाया। सोचने वाली बात ये है की अगर किसी इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न हो तो इस गाँव में ना तो एम्बुलेंस जा सकते है और ना ही व्यक्तिगत वाहन जो बहुत ही सोचनीय विषय है।
इस मामले पर पखांजुर एसडीएम अंजोर सिंह पैंकरा ने कहा मैं तत्काल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ से बात कर जल्द से जल्द समस्या का निवारण के लिए कहता हूं…ताकि आवा जाहि पुनः से शुरू हो सके।
