छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा का मोती गार्डन की दुर्दशा सीएमओ एवं जनप्रतिनिधियों के अनदेखी के कारण*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट** *रखरखाव देखभाल मे उपेक्षा का दुखद नजारा*
*अव्यवस्था की भेंट चढ़ता मोतीगार्डन भाटापारा*
भाटापारा 26 फरवरी/टुटी कुर्सिया एवं झूले जगह जगह अव्यवस्था की शूलें
घरों मे बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ ही घर का एक क्षेत्र ऐसा भी होता है जहां साज सजावट को विशेष तवज्जो दी जाती है,ड्राईग रुम से परिभाषित इस परिक्षेत्र मे गृह स्वामी का भरसक प्रयास यही रहता है कि यह क्षेत्र अधिक से अधिक सुंदर और सुसज्जित नजर आये,मेहमान भी जब आतें है तो उक्त परिक्षेत्र की परिस्थिति के अनुसार ही उसकी धारणा घर एवं परिवार के प्रति वैसी ही बनती हुई प्रतीत होती है,अर्थात घर का ड्राईग रुम ही उस घर का चेहरा या सौन्दर्य होता है,उसी तरह एक शहर के सौन्दर्य एवं सुचिता को परिभाषित करतें है वहां स्थापित उपवन जो एक तरह से शहर की सुचितापसंद शैली को परिभाषित करतें है वहीं सौन्दर्यबोध को भी जाहिर करते हुए प्रतीत होतें है।
भाटापारा का सौन्दर्य मोती गार्डन
कोई भी गांव या शहर सौन्दर्य के इस बोध से अछूता नहीं है, सभी जगहों पर इसकी परिभाषा मिलती हुई प्रतीत होती है,भाटापारा मे भी इसका ऐतिहासिक स्वरुप मोती गार्डन के रुप मे मिलता है,शहर का एकमात्र गार्डन जो जन जन एवं कई पीढ़ियों के मनोरम सरोकार को परिभाषित करती है,तथा ग्रीष्म ॠतु मे यहां का वातावरण जन सरोकार से भरपूर गुलजार नजर आता है,इसके अलावा सुबह की सैर शाम की ठंडी हवा का लुफ्त लेने प्रतिदिन लोग यहां पंहुचते है,शहर के सौन्दर्यबोध को परिभाषित करने वाले मोती गार्डन एक अहम आयाम के रुप मे भाटापारा मे स्थापित है,तथा घरों के ड्राईग रुम की तर्ज पर मोती गार्डन को भाटापारा का सौन्दर्य एवं ड्राईग रुम माना जाता है!
दुर्दशा एवं उपेक्षा की दिखती दुखद बानगी
बदलते समय के साथ ही लोगों की जीवन शैली मे बदलाव के परिदृश्य भी नजर आतें है तथा बदलाव के इस बयान मे साज सज्जा शान शौकत एक तरह से परवान ही चढ़ती दिखाई देती है,लेकिन भाटापारा के नजरिए से देखा जाए तो यह परवान महज व्यक्तिगत जीवन शैली मे ही नजर आती है,सार्वजनिक परिदृश्य मे तो यह पतन की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई देती है,जिसकी बानगी शहर का सौन्दर्य एवं ड्राईग रुम माने जाने वाले मोती गार्डन की दशा से स्पष्ट रुप से परिलक्षित होती है,जहां दुर्दशा एवं उपेक्षा के उदाहरण चंहुओर इस दिशा मे उदासीनता के ज्वलंत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रतीत होते हैं।
टूटी कुर्सियां एवं झूले हिलती सुचिता की चूलें
मोती गार्डन के दुखद परिस्थिति का परिदृश्य मोती गार्डन मे प्रवेश के साथ ही दिखना शुरु हो जाता है,प्रवेश द्वार जहां बेरुखा एवं बेरंग नजर आता है वहीं प्रवेश द्वार के पास ही बने हुए फव्वारें की जालीनुमा आहता टुटकर  आधा गिरा हुआ नजर आता है, कई जगहों की घास रुखी एवं बेडोल हुई एक तरह से सुसज्जित नहीं वरन खरपतवार की तरह प्रतीत होती है,गार्डन मे झूले एवं एक्सरसाइज के आयाम स्थापित है लेकिन कुछ झूले टुटे हुए लंबे समय से जमीन मे पड़े नजर आ रहें है,वहीं कुर्सिया भी टुट कर लंबे समय से जमीन मे पड़ी हुई सुचिता की बाट जोहती हुई  प्रतीत हो रही है,कुल मिलाकर मोती गार्डन का स्वरुप उपेक्षा दुर्दशा एवं अव्यवस्था की दुखद बानगी प्रकट करता हुआ स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रहा है।
सौन्दर्यीकरण पर प्रतिबद्धता आस की किरण
संपन्न हुए निकाय चुनाव मे चुनावी समर के दौरान शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों का भरपूर उभार नजर आया,शहर के सौन्दर्य की स्थिति को लेकर भी प्रतिबद्धताओं की बयार चली,बकायदा भाजपा द्वारा अपने संकल्प  मे चौक चौराहे के सौन्दर्यीकरण सहित शहर मे एक और गार्डन की स्थापना की आवश्यकता पर बल दिया गया, चूंकि अब चुनावी समर संपन्न हो चुका है एवं भाजपा को जबर्दस्त जनादेश भी मिला है,लिहाजा जनमानस के बीच एक आस की किरण जरुर नजर आ रही है कि इस दिशा मे कारगर कदम का आगाज होगा एवं मोती गार्डन के दिन बहुरेंगे,एवं शहर के सौन्दर्य विकास की दिशा मे और गार्डन की स्थापना के साथ ही सौन्दर्यबोध के रुप मे शहर को एक नयी पहचान मिलेगी,अब देखना यही है कि जनमानस की यह आस यथार्थ मे कितना फलीभूत होती हुई नजर आती है।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*