
*पेंड्रा नगर पंचायत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा , निजी लाभ के लिए शासन एवं जनता की सौंपी गई राशि का दुरुपयोग *गंभीर आरोप लगाए गए नगर पंचायत के उपाध्यक्ष के द्वारा*
*
पेंड्रा कृष्णा पांडे संवाददाता की रिपोर्ट@पेंड्रा नगर पंचायत पर गंभीर आरोप पेंड्रा नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाए घोटालों का केंद्र बना पेंड्रा नगर पंचायत*
*अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी कि तर्ज़ पर चल रहा पेंड्रा नगर पंचायत-पंकज तिवारी*
नगर पंचायत पेंड्रा इन दिनों घोटालों का केन्द्र बन हुआ है निर्माण कर्यों में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार सप्लाई एवं ख़रीदी में शासन के नियमों की अनदेखी तथा लेनदेन कर टेंडर मैनेजमेंट का खेल खुलेआम चल रहा पिछले साढ़े तीन वर्षों में नगर पंचायत पेंड्रा में जितने भी निर्माण के कार्य हुए सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये उक्त सभी बातो पर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत पेंड्रा के गठन से लेकर आज तक लगभग 28 वर्षों में नगर पंचायत की इतनी दुर्दशा कभी नहीं हुई जितनी इन साढ़े तीन वर्षों में हुई पहले के समय ठेकेदार नगर पंचायत के ऊपर भरोसा करके टेंडर पोस्ट करके चैन की नींद सोता था अब नगर पंचायत के एक बड़े पदाधिकारी का सिंडिकेट काम कर रहा जो चुपचाप ठेकेदारों की अनुपस्थिति में टेंडर ओपन कर या तो पैसे लेकर अपने किसी ख़ास को काम दिला रहे या ठेकेदारों को मैनेज़ करा उसके एवज़ में मोटा पैसा वसूल रहे हद तो तब है की बाहर से कम दर पर डले टेंडर को पैसे लेकर अधिक दर में ओपन कर दिया गया इसमें डामर सड़क निर्माण का कार्य प्रमुख है जो पैसा ठेकेदारों से मैनेजमेंट में लिया जाता है उसे आपस में बांट लिया जाता है।इनके इन करतूतों की वजह से जो ठेकेदार मोटी रकम देकर काम ले रहे वो गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं। गुणवत्ता का ख्याल रखा नहीं जा रहा है और शासन के कीमती मद का दुरुपयोग कैसे किया जाता है यह देखने को पेंड्रा नगर पंचायत के सभी वार्डों में देखने को मिलेगा सड़के उखड़ रही नलिया छतिग्रस्त हो रही शहर कि गलियों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे पंकज तिवारी ने बताया की नगर पंचायत में इन दो तीन वर्षों में लगे सारे टेंडरों को अवैध रूप से खोल कर मेनैज करने का कार्य किया गया है डीएमएफ़ फंड के कार्य हाईस्कूल का जीर्णोद्धार स्वीमिंग पूल का जीर्णोद्धार फ़िज़िकल कॉलेज का जीर्णोद्धार सर्व समाज भवन का निर्माण नगर में बनी हुई डामरीकृत सड़क सड़क किनारे लाइट का कार्य नली निर्माण एक ख़रीदी सप्लाई में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जिस पर माननीय मंत्री नगरीय प्रशासन माननीय क़लेक्टर एवं राज्य शासन को शिकायत कर जाँच की माँग की गई है जिस पर शीघ्र जाँच एवं कार्यवाही का आश्वासन मिला है पेंड्रा सीएमओ कन्हैया निर्मलकर ने कहा कि जो भी आरोप नगर पंचायत को पर लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं हमने टेंडर की प्रक्रिया निम्नानुसार की है। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान का कहना है कि निम्नानुसार टेंडर की प्रक्रिया की गई जिसका कम रेट आया था उन्हीं को टेडर दिया गया, पारदर्शिता से टेंडर की प्रक्रिया सीएमओ एवं परिषद की बैठक के निर्णय के बाद दिया गया ।

