
*सब पोस्ट ऑफिस में धारकों के खातों से लाखों की रकम गायब कैशियर संलिप्त*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*सब पोस्ट ऑफिस में धारकों के खातों से लाखों की रकम गायब*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज*विश्रामपुर सब पोस्ट ऑफिस के खाता धारकों के खातों से बड़ी रकम गायब होने की शिकायत सामने आई है, विश्रामपुर सब पोस्ट ऑफिस में लगभग 12 से 15 ग्राम आते है। जहां ग्रामीणों के हजारों बचत खाते खुले है जिनमें कई लाख ग्रामीणों की खूनपसीने से कमाई जमा पूंजी को बचत खाते में रखा था। अब खाते से गायब बताया जा रहा है । पास बुक में एंट्री भी है लेकिन पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा नहीं बता रहा है, जब खाताधारी अपनी रकम निकालने पहुंचे तो पता चला कि खाते में राशि नही है, तो सभी भौचक्का रह गए। फिर जिस कैशियर को जमा किए थे तो उनसे पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब दिया गया। सिमगा क्षेत्रीय पोस्ट ऑफिस में पूछा गया तो गबन का बड़ा मामला सामने आया, जिसने लाखों का गबन खेल सामने आया है, आरोपी विश्रामपुर पोस्ट ऑफिस में ही कैशियर था, उस पर ही संदेह है। शिकायतकर्ता ममता मसीह जिनके खाते में 1,90000 हजार जमा थे, एक अन्य हितग्राही खृस्ट मसीह पति इग्नातुष मसीह के खाते में3000 रुपए जमा थे, ऐसे ही कई खाताधारक है जिनके पैसे गायब है, कैशियर वीरेंद्र भारद्वाज सारंगढ़ का निवासी है। मुख्य डाक अधीक्षक रायपुर से पूछने पर कहा जा रहा है जांच चल रही है, विरेंद्र भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है । खाता धारकों को कम पैसे लेकर सेटलमेंट करने को दबाव बनाया जा रहा है। खाता धारकों के मूल पासबुक जमा कर लिया जिसे लौटाया नहीं जा रहा है। सभी चक्कर काट परेशान हैं। पोस्ट ऑफिस के इस तरह के कई मामले पूरे राज्य में लंबित है।
मामले की विभागीय जांच जारी: डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक रायपुर सुरेंद्र साहू से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि विभागीय जांच चल रही है, संबंधित निलंबित कर दीया गया है, मूल पास बुक को लेकर डुप्लीकेट पासबुक जारी कर दी गई है, बीस हजार से ज्यादा का क्लेम डिवीजन ऑफिस भेज दिया गया है। क्लेम आने पर ब्याज समेत खाताधारकों के खाते में, या चेक के माध्यम से रकम दे दी जाएगी। किसी खाताधारकों के साथ अन्याय नहीं होगा, बचे खाताधारकों को सूचित कर उनसे भी जानकारी ली जाएगी कि उनके खातों में भी तो गड़बड़ नहीं है ।