अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक के मैंकल पार्क में सतपुड़ा एडवेंचर क्लब ने किया रोमांच का शुभारंभ*

**अमरकंटक ग्लोबल न्यूज**

पर्यटको,तीर्थ यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एडवेंचर क्लब देगा साहसिक कार्य का योगदान ।

ग्लोबल न्यूज लाइव / श्रवण उपाध्याय ।

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में सतपुड़ा एडवेंचर क्लब पचमढ़ी द्वारा प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के पावन पुण्य सलिला मां नर्मदा नदी के पावन तट के प्रथम बांध पुष्कर डेम किनारे मैकल पार्क में आज गुरुवार दिनांक 19/12/24 होटल अमरकंटक इन के द्वारा पर्यटकों,श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु एवं अन्य गतिविधियों के लिए सतपुड़ा एडवेंचर क्लब द्वारा अमरकंटक के साधु संतों , नर्मदा मंदिर पुजारियों,पुष्पराजगढ़ एसडीएम,सीएमओ , नपरि अध्यक्ष , जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विधिवत पतित पावनी मां नर्मदा जी की प्रतिमा पर धूपदीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माल्यार्पण कर आरती पूजन किया गया । नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी के मंत्रोच्चार पर स्वामी हिमाद्रि मुनि , एस डीएम सुधाकर सिंह आदि अनेक लोगों द्वारा पूजन किया गया उसके बाद भव्य शुभारंभ (उद्घाटन) किया गया । अमरकंटक होटल इन के मालिक  विनय साहू द्वारा सतपुड़ा एडवेंचर क्लब की स्थापना की । सतपुड़ा एडवेंचर क्लब के विधिवत शुभारंभ अवसर पर कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधन्यासी स्वामी  हिमाद्री मुनि महाराज,स्वामी जगदीशानंद जी महाराज , तुरीय आश्रम के स्वामी महेश चैतन्य जी महाराज , नर्मदा मंदिर पुजारी कामता प्रसाद द्विवेदी , मृत्युंजय आश्रम के श्री योगेश दुबे जी , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़  श्री सुधाकर सिंह बघेल , नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उईके,मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह बघेल के अलावा अनेक आश्रमों के संत , पार्षदगण , गणमान्य नागरिक , पत्रकार आदि उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । एडवेंचर क्लब के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि क्लब में पैडल बोट, जिपलाइन,पैरेलल रेसलिंग,एटीवी बाइक, राइड स्काई ,साइकिल गेम्स स्विंग पेंडुलम स्विंग टोरा टोरा हॉरर हाउस सन मून क्रिकेट बॉल रोलर कोस्टर बाजी जैसी गतिविधिया  पर्यटक तीर्थ यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी । आने वाले समय में और भी अधिक गतिविधियां शुरू होगी । सतपुड़ा एडवेंचर क्लब के भव्य उद्घाटन अवसर पर अन्य लोगों के अलावा नगर परिषद पार्षद शक्ति शरण पांडे ,  जोहनलाल चंद्रवंशी ,  विमला दुबे , , रोशन पनारिया, सोनू द्विवेदी , देवेंद्र जैन , पटवारी अश्वनी तिवारी ,  श्यामलाल सेन , अंकित अग्रवाल , देवानंद खत्री पंडित धनेश द्विवेदी , रामगोपाल , पवन तिवारी , प्रकाश द्विवेदी आदि उपस्थित एवं शामिल रहे । उद्घाटन बाद सभी लोगो को हॉट एयर बैलून का शुभारंभ कर सभी आगंतुकों को इसका सवारी करवाया गया ।  इस दौरान योगेश दुबे ,  दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी नीलू महाराज ने सवारी बाद कहा कि यह बहुत ही आनंद दायक और प्राकृतिक दृश्य तथा शहर का नजारा देखने योग्य बनता है । एडवेंचर क्लब के प्रबंधक विनय साहू ने बताया इसके अलावा और भी गतिविधियां आने वाले समय में शुरू की जाएगी । यह एडवेंचर बच्चों , युवाओं को खूब भाएगा ।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*