पंखाजूर

*विहंगम योग आध्यात्मिक संस्थान पखांजूर द्वारा स्वर्वेद यात्रा निकाली गई*



*बिप्लब–कुंडू की रिपोर्ट*

/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*

विहंगम योग आध्यात्मिक संस्थान पखांजूर द्वारा विश्व की अद्वितीय महासदग्रंथ स्वर्वेद यात्रा निकाली गई,महर्षि सदाफल देव आश्रम विहंगम योग संस्थान झूसी प्रयागराज के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सभी ब्लाक केंद्रों में स्वर्वेद यात्रा निकाला गया इसी कड़ी में हर वर्ष की भाती पखांजूर ब्लाक द्वारा देश व्यापी स्वर्वेद यात्रा पूरे पखांजूर तहसील अंतर्गत कोइलीबेड़ा ब्लाक के कई गांव तक धूमधाम के साथ निकाली गई,अंत में बड़गांव पहुंची जहा सभी पारा मोहल्लों में स्वर्वेद यात्रा निकाली गई संस्थान के 100वा शताब्दी संभारंभ महोत्सव 17 एवं 18 दिसंबर 2023 को स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन समारोह के निमित्त संकल्प यात्रा में संत प्रवर विज्ञान देव महाराज छत्तीसगढ़ में अपने 15 द्विशीय प्रवास पर विहंगम योग की आध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया उक्त वार्षिक कार्यक्रम में विश्व पर्यावरण एवं मानसिक विकार को दूर करने हेतु 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है जो की स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के साथ हैं जिसमे मानव मात्र के कल्याणनार्थ एवं आध्यात्मिक उत्थान का विकास संभव हो सकेगा। स्वर्वेद यात्रा कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रातः 9.00 बजे से साधक समूह विहंगम योगी अंकित श्वेत ध्वजा लेकर जय घोष करते हुए स्वर्वेद के दोहो का पाठ करते हुए ग्राम डोंडे से शुरू होकर क्रमशः पखांजूर,कापसी,पीवहीँ 34, हमतवाही कोडेकुर्शे गुरदाटोला कोंडे छींदपाल होते हुए पूरे गांव पारा मोहल्लों नगरों का भ्रमण करते हुए अंतिम यात्रा बड़गांव से डोंडे में संपन्न हुआ।
इस स्वर्वेद यात्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपदेष्टा शांति देवी नेताम, प्यारे लाल नाग ,प्रदेश मीडिया प्रभारी विहंगम योग मनेश्वर नाग, ब्लाक संयोजक धनराज कोटवार, रंबी नाग, जिला अन्न प्रभारी परमेश्वर नंद नेताम , नरेश्वरि कोटवार, दुःख राम पाड़े , बल्दू राम रजक,सुमिरन कोटवार, प्रभु राम पाड़े, बिनु राम धनेलिया, गौतम रावटे, हीरा रजक, नारद प्रजापति, रेणु कोटवार, योगमाया नाग, हीरेश्वरी नाग, लक्ष्मी पाड़े, डाली पाड़े सरस्वती बढ़ाई, सत्या आलेंद्र, मंगली नायक, कुमारी गुरु मनोज गावर सहित लगभग 100 से अधिक संख्या में विहंगम योग संतसमाज पखांजूर क्षेत्र के गुरु भाई बहन स्वर्वेद यात्रा में शामिल हुए।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *