
*युवा कांग्रेस ने कोटा विधानसभा में कोटा के जय स्तंभ चौक में लगाया हितग्राही कार्ड कैंपेन*

कोटा संवाददाता@भारत गुप्ता
आज युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय किशन राजू यादव और बिल्हा विधानसभा के अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में हितग्राही कार्ड नगर पंचायत कोटा के जय स्तंभ चौक के सामने कैंपेन लगाया गया कैंपेन में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी के योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष हासिम अली युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव अमन सिंह चौहान, अजय चौहान, विशेष गुप्ता, अतुल पांडे, ने बीड़ा उठाया हुआ है इसकी शुरुआत नगर पंचायत कोटा में वार्ड नंबर 14 में घर घर जाकर किया गया था माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के 5 साल के सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कोटा विधानसभा युवा कांग्रेसी एवं उनकी टीम के द्वारा जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है वही जिन लोगों को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की जिन जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन्हे उन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है कि उन्हें वह सब योजना का लाभ किस प्रकार मिल पाएगा वही 15 साल राज किए हुए रमन सिंह की भाजपा सरकार की जो निष्फल योजना है उन सभी को भी आमजन को बताया जा रहा है और कोटा विधानसभा के युवा कांग्रेसी ने बताया कि बीजेपी की जो सरकार है उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है जिस मुद्दे पर वह चुनाव लड़ेंगी
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित गुप्ता, राहुल राजपूत, प्रेम सोना, अरुण रजक,विनोद बंजारे, निखिल सिंह , महादेव ग्वाल ,छोटू जायसवाल ,अशोक बारे , आकाश तिवारी , यश गुप्ता , भास्कर साहू, राहुल राजपूत,एवं युवा कांग्रेस के अन्य साथी उपस्थित रहे
