पंखाजूर

*पत्नी ने किया पति की हत्या*

पत्नी ने किया पति की हत्या,शराब के नशे में घर पहुंचा पति से बाद विवाद में पत्नी ने पति को डंडे से पिट पिट कर मार डाला

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़ *
जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र के गांव पिव्ही नंबर 01 में पत्नी ने शराब के नशे में घर पहुंचा पति से आपसी विवाद के चलते पति को जान से मार दिया है,पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार पिव्ही नंबर 01 में पति को पत्नी ने जान से मार डाला है।कातिल पत्नी शांति घरामी उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,पति आनंद घरामी उम्र 53 वर्ष के द्वारा शराब पीकर घर आने से नाराज पत्नी ने पति की बांस के डंडे से पीटकर हत्या कर दी,हत्या को अंजाम देने के बाद पड़ोसी के घर जाकर बताई की मैने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है बरहाल पति की हत्या के आरोपी पत्नी को पखांजुर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*