
*स्ट्रॉग रूम के नवीनीकरण के निर्देश*
*जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट**जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में स्टाम्प पेपरों-टिकटों का कलेक्टर ने किया भौतिक मिलान*
*स्ट्रॉग रूम के नवीनीकरण के निर्देश*
* गौरेला पेंड्रा मरवाही ग्लोबल न्यूज़*, 16 अक्टूबर 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज पेण्ड्रारोड स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने 10 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए, 500 रूपए एवं 1000 रूपये के स्टाम्प पेपरों के साथ ही नोटिरियल टिकटों और कोर्ट के प्रॉपर्टी दस्तावेजों का स्ट्रांग रूम में जमा संख्या एवं राशि का मिलान रजिस्टर में एंट्री संख्या एवं राशि से किया। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में लगे जाली को बदलने और रंगाई-पुताई, वार्निश करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला कोषालय कार्यालय में की बैठक व्यवस्था एवं कार्यालयीन रख-रखाव, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अमित बेक, जिला कोषालय अधिकारी श्री सुबीर भट्टाचार्य, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती बबीता शर्मा उपस्थित थे।
