
*कांति नाग ने उठाए सवाल, बोली कब तक आदिवासियों के साथ अमानवीय कृत्य होती रहेगी ?*
*कांति नाग ने उठाए सवाल, बोली कब तक आदिवासियों के साथ अमानवीय कृत्य होती रहेगी ?*
*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
*मध्यप्रदेश के सीधी में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला*
*कांति नाग बोली आदिवासियों के साथ अमानवीय घटनाओं में बीजेपी नेता ही शामिल क्यों रहते है ?*
*कांति बोली इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है, बीजेपी का आदिवासियों के प्रति घृणा और क्रूरता का दृश्य देशभर में हुआ उजागर*
पखांजुर//
मध्यप्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का विडियो इंटरनेट पर विगत कई दिनों से तेजी से वायरल हो रहा है पेशाब करने वाला आरोपी सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का बताया जा रहा है जिसे वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । इस अमानवीय कृत्य के सामने आते ही देश भर में पीड़ित व्यक्ति के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए और आरोपी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग उठ रही है ।
इसी क्रम में अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड समाज की महासचिव एवं लया ल्योर गोटूल रच्च समिति की संरक्षक कांति देवी नाग ने इस घटना के सामने आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी व्यक्ति के साथ जो हुआ वह अमानवीय और मानवता को कलंकित करने वाली घटना है उन्होंने कहा की यह कोई पहली बार नहीं हुआ है आदिवासियों के साथ अक्सर ही ऐसी अमानवीय घटना होते रहती है और जहां भी ऐसी घटना घटती है उसके पीछे किसी बीजेपी नेता या बीजेपी समर्थक का ही हाथ होता है उन्होंने पूछा आखिर कब तक आदिवासी समाज को ऐसे प्रताड़ित किया जाएगा । क्या आदिवासी लोग इंसान नहीं है ? इस प्रकार के कई भावनात्मक प्रश्न को पूछते हुए कांति नाग भावुक हो गई ।
कांति नाग ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा की गुंडागर्दी है कि पीड़ित को बिना बताए सीधे मुख्यमंत्री शिवराज से मिलाने ले जाया जाता है और वहां हमारी बहन ( पीड़ित की पत्नी ) अपने पति को देखने के लिए बिलख रही थी उन्होंने कहा कि बहन चिंता ना करना पूरा आदिवासी समाज आपके साथ में है और हम इस लड़ाई को लड़ेंगे । जिस तरीके से दसमत का अपहरण करके भोपाल ले जाया गया है यह पूरी तरीके से गलत है वही आरोपी की पीठ थपथपाई जा रही है जिसने मानवता को कलंकित किया है उसे शाबाशी दी जा रही है इससे भाजपा का चाल और चरित्र उजागर होता है ।
कांति नाग ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा आदिवासियों के विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ उसके ऊपर पेशाब करने वाले आरोपी के घर को तोड़ने की औपचारिकता की जाती है यही यदि कांग्रेस व गरीब तबके के लोग आरोपी होते तो पूरा घर गिरा दिया जाता है भाजपा शासन प्रशासन के इस कृत्य की निंदा करते हैं एवं आदिवासियों के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
*चुनाव नजदीक है इसीलिए आदिवासियों के पैर धो रहे है सीएम शिवराज, नौटंकी बंद करे :- कांति*
पीड़ित दसमत कोल को भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा पैर धोकर माला पहनाने के बाद चंदन लगाने को लेकर भी कांति नाग ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह आदिवासियों का सम्मान नहीं अपमान है मुख्यमंत्री शिवराज जी भोपाल में ढोग कर रहे हैं यह पूरी तरीके से तानाशाही है यदि उन्हें सम्मान करना ही था तो उन्हें पीड़ित के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था।
सीएम शिवराज पैर धोने की नाटक-नौटंकी करते हैं। सच ये है कि भाजपा ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। कांति नाग ने बताया सीधी के बीजेपी विधायक ने ही आदिवासियों की दस-पंद्रह एकड़ जमीन छीन ली। बीजेपी शासित राज्यो में आदिवासी को एक तरफ ट्रक से बांधकर घसीटा जाता है दूसरी तरफ उसके ऊपर पेशाब की जाती है। ऐसी दर्जनों घटनाएं है जो मैं जानती हूं जिसमें भाजपा के लोगों ने इस तरह अन्याय किया।
*कांति नाग का बड़ा आरोप बोली बीजेपी नेता आदिवासियों को समझते है कीचड़*
कांति नाग ने इसी प्रकार की एक घटना का भी उल्लेख किया उन्होंने बताया की करीबन 14-15 वर्ष पूर्व वह आदिवासी समाज के किसी कार्यक्रम में भाग लेने जगदलपुर गई हुई थी जहां वहा एक बीजेपी विधायक ने मेरे एक साथी महिला को जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा की “तुम आदिवासी लोग तो कीचड़ हो” । यह सुनकर मैं स्तबध रह गई । जिसके बाद मैं घर आकर कई दिनों तक रोई, इस आंखो देखी घटना ने मुझे अंदर तक झझोर कर रख दिया था जिसे मैं आज तक भूल नहीं पाई । उस दिन से मैंने ठाना की आदिवासी समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ देश के किसी भी कोने में कोई भी घटना होगी तो मैं सदैव उनके हित और हक की आवाज बनकर खड़ी रहूंगी ।
