
*नाले का नपाअध्यक्ष ने संयुक्त निरीक्षण किया*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***हटरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज वर्षों से बंदपड़े नाले का नपाअध्यक्ष ने संयुक्त निरीक्षण किया*
नगर पालिका भाटापारा अंतर्गत हटरी बाजार गुरुद्वारा के समीप वर्षों से बंद पड़े रेलवे अंडर ब्रिज की सफाई एवं जल निकासी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे विभाग एवं नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, रेलवे विभाग से सीनियर ए.डी.ई.एन टी. मोहम्मद, ए.डी.एस.टी. प्रदीप कुमार, एस.एस.सी. (सिग्नल) सुधीर मिश्रा तथा नगर पालिका भाटापारा से सभापति सतीश तलरेजा, कुंजराम कोसले, पार्षद सतीश साहू, नंदू वैष्णव, बंटी टंडन, जुन्नु तंवर, काके थड़वानी, हारून, राजू सलूजा, जैकी मोटवानी, सोनू ख़ान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जफ़र ख़ान एवं स्वास्थ्य विभाग प्रमुख आनंद राठौड़ सहित अन्य अधिकारी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अंडर ब्रिज की सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था तथा नियमित निगरानी की आवश्यकता पर चर्चा की गई। यह अंडर ब्रिज क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख वजह रहा है, जिससे हर वर्ष स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि शीघ्र अंडर ब्रिज की सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था को सुधारने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं ताकि नागरिकों को आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

